चूरू. दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट के मामले में दोषी वकीलों के खिलाफ कार्रवाई और पीड़ित पुलिसकर्मियों को न्याय की मांग को लेकर चूरू पुलिस ने मेस का बहिष्कार कर दिया. साथ ही जवानों ने मेस में ताला लगाकर विरोध जाहिर किया.
पढ़ेः अशोक गहलोत को अपनी और दूसरी पार्टियों में 'नए नेतृत्व' को लेकर ऐतराज हैः सतीश पूनिया
पुलिसकर्मियों का कहना है कि जबतक दिल्ली पुलिस के जवानों को न्याय नहीं मिल जाता हमारा विरोध जारी रहेगा. इसके बाद दिल्ली पुलिस के समर्थन में चूरू पुलिसकर्मियों के परिजनों ने भी सड़कों पर उतर अपना आक्रोश व्यक्त किया. इस दौरान पुलिस जवानों के बच्चे और महिलाओं ने लाइन पुलिस से रेल्वे स्टेशन तक कैंडल मार्च निकाला.