चूरू. जिले के राजगढ़ थाना इलाके से अपह्रत की गई दसवीं कक्षा की नाबालिग छात्रा को 8 महीने के बाद पुलिस ने आंध्र प्रदेश के सिकंदराबाद से दस्तयाब कर लिया है. वहीं, राजगढ़ थाना पुलिस ने मामले में नाबालिग का अपहरण करने वाले आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने दस्तयाब नाबालिग का कोरोना टेस्ट करवाया. साथ ही उसे चूरू की बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया, जहां से बाल कल्याण समिति ने उसे बालिका आश्रय गृह भेजवाया गया है.
पढ़ें: करौली: हनी ट्रैप गैंग की मुख्य सरगना महिला को पुलिस ने किया गिरफ्तार
राजगढ़ थाने के एएसआई दिलीप सिंह ने बताया कि 28 जनवरी 2020 को राजगढ़ के वुढावास गांव के रहने वाले 43 साल के आरोपी धर्मेंद्र ने 17 वर्षीय बालिका को अगवा कर लिया था. इसके बाद 30 जनवरी को नाबालिग बालिका की मां ने राजगढ़ पुलिस थाने में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था. मामला दर्ज होने के बाद से ही पुलिस आरोपी युवक और नाबालिग बालिका की तलाश कर रही थी.
पढ़ें: जयपुर: ऑपरेशन 'आग' के तहत अपराधियों की धरपकड़ जारी, दो आरोपी अवैध हथियारों सहित गिरफ्तार
एएसआई दिलीप सिंह के मुताबिक नाबालिग बालिका के पिता से भी ज्यादा उम्र का आरोपी अपनी लोकेशन छुपाने के लिए बार-बार मोबाइल सिम और स्थान बदलता रहा. वहीं, इस दौरान पुलिस ने कई बार आरोपी के संभावित स्थानों पर दबिश दी. लेकिन, पुलिस को कामयाबी नहीं मिली और आरोपी हर बार बच निकला. इसके बाद एएसआई दिलीप सिंह की अगुवाई में टीम बनाई गई, जिसने साइबर सेल की मदद से बालिका को दस्तयाब करने में कामयाबी हासिल की. पूरे मामले की जांच अब राजगढ़ डीएसपी रामप्रताप विश्नोई कर रहे हैं.