चूरू. कोतवाली थाना पुलिस ने जून महीने में दिनदहाड़े हुई मणप्पुरम गोल्ड लोन शाखा से 24 किलो गोल्ड लूट के मामले में मास्टरमाइंड और एनएसजी के बर्खास्त कमांडो रणजीत फौजी उर्फ कमांडो सहित दो बदमाशों को उत्तर प्रदेश की बिजनौर जेल से प्रोडक्शन वारंट पर सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया है.
गिरफ्तार बदमाश यूपी के मोस्टवांटेड अपराधी हैं. इन पर 32 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं. चूरू पुलिस इस वारदात के बाद से इनकी तलाश कर रही थी. बता दें कि एनएसजी के बर्खास्त कमांडो रणजीत फौजी ने अपने तीन साथियों के साथ इस लूट की वारदात को अंजाम दिया था.
पढ़ेंः REET Paper Leak : मास्टरमाइंड बत्तीलाल ने किए बड़े खुलासे, SOG ने आगरा से दबोचे तीन और आरोपी
गौरतलब है कि बदमाशों ने दिनदहाड़े जिले की मणप्पुरम गोल्ड लोन शाखा में करीब 12 करोड़ से अधिक के गोल्ड और करीब 6 लाख रुपए नगद लूट की वारदात को हथियारों के बल पर अंजाम दिया था. पुलिस ने मामले में तत्पर कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों में से 2 मुजफ्फरनगर के शादाब और माहोली के हनीश ठाकुर को चार पिस्टल, 23 जिंदा कारतूस, 2 चाकू के साथ हरियाणा के सुरेवाला चौक से गिरफ्तार किया था. हालांकि पंजाब का पटियाला निवासी रणजीत फौजी और यूपी का मुजफ्फरनगर निवासी अमजद फरार हो गए थे. पुलिस ने अब यूपी के बिजनौर जेल से प्रोडक्शन वारंट पर इन्हें गिरफ्तार किया है.