रतनगढ़ (चूरू). राजस्थान के जिले चूरू के सांसद राहुल कसवा रविवार को रतनगढ़ पहुंचे. इस दौरान उन्होंने राजकीय चिकित्सालय में पहुंचकर पीएमओ राजेंद्र गौड़ को चिकित्सकों की सुरक्षा के लिए पीपीई किट दी. इस अवसर पर रतनगढ़ विधायक अभिनेश महर्षि, भाजपा शहर अध्यक्ष अरविंद इंदौरिया सहित चिकित्सक मौजूद रहे.
चूरू सांसद राहुल कस्बा ने बताया कि जिले के मेडिकल सिस्टम को मजबूत करने के लिए करीब एक करोड़ रुपये खर्च किये जा रहे हैं. इसी के तहत सभी तहसीलों पर करीब तीन लाख की लागत की पीपीई किट दी जा रही है. जिसके चलते रतनगढ़ में पीपीई किट पीएमओ को सौंपी.
पढ़ेंःMSME इकाइयों में फैली अफवाह को सरकार ने नकारा, कहा- संक्रमित कार्मिकों पर कोई कार्रवाई नहीं होगी
वहीं सांसद कस्बा ने बताया कि पीपीई किट, मास्क, सेनेटाइजर सहित अन्य सामग्री के लिए यह एक करोड़ रुपये खर्च होंगे. जिसके लिए अभी पांच लाख की किट का ऑर्डर दिया गया. साथ ही जांच के लिए मशीनों की भी व्यवस्था की जा रही है.