ETV Bharat / state

चूरू: प्रभारी मंत्री ने ली कोरोना की समीक्षा बैठक, उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां - Rajasthan News

चूरू के नए प्रभारी मंत्री भंवर सिंह भाटी शनिवार को जिला मुख्यालय पहुंचे. प्रभारी मंत्री भाटी की अध्यक्षता में शनिवार को कोरोना की समीक्षा बैठक हुई. बैठक में सामाजिक दूरी की धज्जियां उड़ती नजर आई.

चूरू प्रभारी मंत्री भंवर सिंह भाटी, चूरू में कोरोना की समीक्षा बैठक, Corona review meeting in Churu
कोरोना की समीक्षा बैठक
author img

By

Published : Oct 3, 2020, 8:08 PM IST

चूरू. जिले के प्रभारी मंत्री बनने के बाद पहली बार चूरू पहुंचे उच्च शिक्षा शिक्षा राज्यमंत्री भंवर सिंह भाटी ने अधिकारियों की बैठक ली. पहली बैठक में ही सोशल डिस्टेंसिग की धज्जियां उड़ती नजर आई. प्रभारी मंत्री यहां जिले में कोरोना के विरुद्ध जन आंदोलन अभियान की शुरुआत करने आए थे. लेकिन जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ कोरोना महामारी की समीक्षा बैठक में सामाजिक दूरी का मजाक बनता रहा. प्रभारी मंत्री कोरोना के विरुद्ध जन जागरूकता अभियान छेड़ने की बात कहते रहे.

कोरोना की समीक्षा बैठक

प्रभारी मंत्री बनने के बाद जहां पहली बार चूरू पहुंचे उच्च शिक्षा शिक्षा राज्यमंत्री भंवर सिंह भाटी से मिलने के लिए स्थानीय नेता, कार्यकर्ताओं की होड़ मची दिखी. कई जिला स्तरीय अधिकारी अपने नंबर बढ़वाने के चक्कर में दिखे. कोरोना महामारी का यहां किसी में भी डर ही नहीं दिखा. बैठक के दौरान अधिकारी और जनप्रतिनिधि एक दूसरे से सटे बैठे नजर आए. कलेक्ट्रेट सभाकक्ष के मीटिंग हॉल में क्षमता से अधिक लोगों की भीड़ रही.

ये पढ़ें: प्रदेश में दुष्कर्म की घटनाओं पर सियासत तेज, राजे और पूनिया सहित बीजेपी नेताओं ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा

प्रभारी मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की 'नो मास्क नो एंट्री' की पहल को जनहित में उच्च शिक्षा, स्कूल शिक्षा, चिकित्सा और स्वास्थ्य, नगर निकाय, युवा एवं खेल विभाग के समन्वित प्रयास किया जाए. आम व खास जन की सक्रिय भागीदारी से कोरोना जागरूकता जन आंदोलन को जिले में अभियान के रूप में संचालित किया जाएगा. प्रभारी मंत्री ने बैठक में सीएमएचओ डॉ. मनमोहन गुप्ता को निर्देशित किया कि वे जिले में कोरोना के अलावा अस्पतालों में रेगुलर आने वाले मरीजों के इलाज में अनदेखी नहीं करे. उन्होंने कहा कि स्वयं के सावचेत होने पर ही हम कोरोना को हरा पाएंगे.

पोस्टर का किया विमोचन

बैठक के दौरान कोरोना जन जागरूकता को लेकर एक पोस्टर का भी विमोचन किया गया. प्रभारी मंत्री, प्रभारी सचिव, विधायक कृष्णा पूनिया, जिला कलेक्टर और सभापति पायल सैनी ने बैठक में कोरोना संक्रमण से बचाव एवं जागरूकता के लिए जिला प्रशासन, सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय चूरू और चिकित्सा विभाग द्वारा जारी पोस्टर का विमोचन किया.

चूरू. जिले के प्रभारी मंत्री बनने के बाद पहली बार चूरू पहुंचे उच्च शिक्षा शिक्षा राज्यमंत्री भंवर सिंह भाटी ने अधिकारियों की बैठक ली. पहली बैठक में ही सोशल डिस्टेंसिग की धज्जियां उड़ती नजर आई. प्रभारी मंत्री यहां जिले में कोरोना के विरुद्ध जन आंदोलन अभियान की शुरुआत करने आए थे. लेकिन जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ कोरोना महामारी की समीक्षा बैठक में सामाजिक दूरी का मजाक बनता रहा. प्रभारी मंत्री कोरोना के विरुद्ध जन जागरूकता अभियान छेड़ने की बात कहते रहे.

कोरोना की समीक्षा बैठक

प्रभारी मंत्री बनने के बाद जहां पहली बार चूरू पहुंचे उच्च शिक्षा शिक्षा राज्यमंत्री भंवर सिंह भाटी से मिलने के लिए स्थानीय नेता, कार्यकर्ताओं की होड़ मची दिखी. कई जिला स्तरीय अधिकारी अपने नंबर बढ़वाने के चक्कर में दिखे. कोरोना महामारी का यहां किसी में भी डर ही नहीं दिखा. बैठक के दौरान अधिकारी और जनप्रतिनिधि एक दूसरे से सटे बैठे नजर आए. कलेक्ट्रेट सभाकक्ष के मीटिंग हॉल में क्षमता से अधिक लोगों की भीड़ रही.

ये पढ़ें: प्रदेश में दुष्कर्म की घटनाओं पर सियासत तेज, राजे और पूनिया सहित बीजेपी नेताओं ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा

प्रभारी मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की 'नो मास्क नो एंट्री' की पहल को जनहित में उच्च शिक्षा, स्कूल शिक्षा, चिकित्सा और स्वास्थ्य, नगर निकाय, युवा एवं खेल विभाग के समन्वित प्रयास किया जाए. आम व खास जन की सक्रिय भागीदारी से कोरोना जागरूकता जन आंदोलन को जिले में अभियान के रूप में संचालित किया जाएगा. प्रभारी मंत्री ने बैठक में सीएमएचओ डॉ. मनमोहन गुप्ता को निर्देशित किया कि वे जिले में कोरोना के अलावा अस्पतालों में रेगुलर आने वाले मरीजों के इलाज में अनदेखी नहीं करे. उन्होंने कहा कि स्वयं के सावचेत होने पर ही हम कोरोना को हरा पाएंगे.

पोस्टर का किया विमोचन

बैठक के दौरान कोरोना जन जागरूकता को लेकर एक पोस्टर का भी विमोचन किया गया. प्रभारी मंत्री, प्रभारी सचिव, विधायक कृष्णा पूनिया, जिला कलेक्टर और सभापति पायल सैनी ने बैठक में कोरोना संक्रमण से बचाव एवं जागरूकता के लिए जिला प्रशासन, सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय चूरू और चिकित्सा विभाग द्वारा जारी पोस्टर का विमोचन किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.