चूरू. जिले में शुक्रवार को बैंक ऑफ बड़ौदा की ओर से ग्राहक संपर्क पहल कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का जिला कलेक्टर संदेश नायक ने फीता काटकर शुभारंभ किया. वहीं दो दिन तक चलने वाले इस ग्राहक संपर्क अभियान में विभिन्न बैंकों ने अपनी स्टॉल लगाई. इस दो दिन के शिविर में विभिन्न बैंक ने अपनी-अपनी विभिन्न ऋण योजनाओं, जनकल्याणकारी योजनाओं और आधार कार्ड से संबंधित संशोधन सहित ग्राहकों के हित के कार्य करने की बात कही.
बता दें कि शिविर का मुख्य उद्देश्य यह है कि ग्राम और शहर में अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को बैंकों का लाभ मिले और रोजगारपरक गतिविधियां बढ़े. वहीं उपभोक्ताओं को बैंकों की ओर से देने वाली विभिन्न प्रकार की सेवाओं की जानकारी एक मंच पर मिल सके.
यह भी पढ़ें- आधी रात को बांसवाड़ा पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, CM गहलोत पर साधा निशाना
इस दौरान शिविर के शुभारंभ के बाद बैंक ऑफ बड़ौदा के मुंबई कॉरपोरेट कार्यालय के उप महाप्रबंधक प्रकाशवीर राठी ने कहा कि ऋण योजनाओं के जरिए छोटे-छोटे ऋण दिए जाएंगे. जिससे कि लोग रोजगार स्थापित कर अपनी और अपने परिवार की दशा और दिशा बदल सके.
उन्होंने बताया कि जरूरत इस बात की है कि लोग जिस प्रयोजन के लिए ऋण ले, वह पैसा उसी में लगाएं और पूरे समर्पण के साथ काम करें. इस मौके पर बैंक ऑफ बड़ौदा (बीकानेर) की उप महाप्रबंधक सविता आरडी केनी, नाबार्ड के डीडीएम राजेश मीणा, क्षेत्रीय प्रबंधक जी एल मीणा, क्षेत्रीय प्रमुख ओम प्रकाश गुप्ता सहित कई बैंक अधिकारी मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें- बांसवाड़ाः नगर परिषद के दाम, गांधी दर्शन समिति का नाम
कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए जिला कलेक्टर संदेश नायक ने बताया कि बैंक की ओर से लगाए गए ग्राहक संपर्क पहल शिविर में विभिन्न बैंकों की ओर से छोटे-छोटे लोन दिए जाएंगे. जिससे कि लोग रोजगार अर्जित कर सकेंगे और अपने जीवन स्तर को बेहतरीन बना सकेंगे. वहीं सभी बैंक एक ही जगह उपलब्ध होने से ग्राहकों को भी इसका लाभ मिलेगा.