ETV Bharat / state

Churu News : लापरवाही पड़ी भारी, चूरू में मासूम ने पी लिया पेंट...हालत गंभीर - Rajasthan news

चूरू में एक बच्चे ने पेंट पी लिया (Child drank paint in Churu). जिससे बच्चे की तबीयत बिगड़ गई. उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

Child drank paint in Churu, Churu news
चूरू में मासूम ने पी लिया पेंट
author img

By

Published : Nov 22, 2021, 3:48 PM IST

चूरू. शादी के घर में बच्चे को अनदेखी करना परिजनों को भारी पड़ गया. करीब 3 साल के एक बच्चे ने खेलते-खेलते कलर पेंट पी लिया. बच्चे को गंभीर हालत में जिला अस्पताल (Churu district hospital) के आपातकालीन वार्ड में भर्ती करवाया गया है.

चूरू जिला मुख्यालय के वार्ड 50 में सोमवार को खेल-खेल में साढ़े 3 साल के मासूम ने कलर पेंट पी लिया. परिजनों ने बताया कि बच्चे की बुआ की 28 नवंबर को शादी है. इसलिए घर में पेंट करवाया जा रहा था. इस दौरान बच्चे ने अचानक पेंट पी लिया. इस बात की जानकारी लगने पर परिजनों के हाथ पैर फूल गए. जिसके बाद आनन फानन में मासूम को उपचार के लिए राजकीय भर्तियां अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने इलाज शुरू किया.

यह भी पढ़ें. शादी में चलाया पटाखा छत पर आकर गिरा..बच्चों ने जलाया तो हाथ में फटा, तीन बच्चे गंभीर घायल

बरहाल, मासूम का गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल के पीडियाट्रिक वार्ड में भर्ती किया गया है, जहां उसका इलाज जारी है. चिकित्सकों ने बताया कि बच्चे ने बहुत अधिक पेंट का सेवन कर लिया है. जिससे उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.

चूरू. शादी के घर में बच्चे को अनदेखी करना परिजनों को भारी पड़ गया. करीब 3 साल के एक बच्चे ने खेलते-खेलते कलर पेंट पी लिया. बच्चे को गंभीर हालत में जिला अस्पताल (Churu district hospital) के आपातकालीन वार्ड में भर्ती करवाया गया है.

चूरू जिला मुख्यालय के वार्ड 50 में सोमवार को खेल-खेल में साढ़े 3 साल के मासूम ने कलर पेंट पी लिया. परिजनों ने बताया कि बच्चे की बुआ की 28 नवंबर को शादी है. इसलिए घर में पेंट करवाया जा रहा था. इस दौरान बच्चे ने अचानक पेंट पी लिया. इस बात की जानकारी लगने पर परिजनों के हाथ पैर फूल गए. जिसके बाद आनन फानन में मासूम को उपचार के लिए राजकीय भर्तियां अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने इलाज शुरू किया.

यह भी पढ़ें. शादी में चलाया पटाखा छत पर आकर गिरा..बच्चों ने जलाया तो हाथ में फटा, तीन बच्चे गंभीर घायल

बरहाल, मासूम का गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल के पीडियाट्रिक वार्ड में भर्ती किया गया है, जहां उसका इलाज जारी है. चिकित्सकों ने बताया कि बच्चे ने बहुत अधिक पेंट का सेवन कर लिया है. जिससे उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.