सुजानगढ़ (चूरू). क्षेत्र में बोबासर पुलिया के पास शनिवार को एक सड़क हादसा हुआ. जहां एक ट्रक और बस में जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में 20 लोग घायल हो गए है. जिनमें से दो लोगों को रेफर किया गया है. बता दें कि राष्ट्रीय राजमार्ग 58 पर हुए इस हादसे में टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस और ट्रक दोनों के ही परखच्चे उड़ गए. गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई.
जानकारी के अनुसार बस नं. आरजे 23 पीए 9121 हरिद्वार से फलौदी जा रही थी और ट्रक नं. आरजे10 जीबी 4715 मुम्बई से हिसार जा रहा था. ऐसे में बोबासर पुलिया के पास दोनो में आमने-सामने भिड़ंत हो गई. जिसमें करीब 20 लोग घायल हो गए.
पढ़ें- राशिफल 5 जून : कुंभ और कन्या राशि वालों के लिए खास रहेगा आज का दिन, जानें शुभ चौघड़िये
घायलों को इलाज के लिए प्राथमिक उपचार केंद्र ले जाया गया. जहां 2 लोगों की गंभीर हाहल के चलते उन्हें रेफर कर दिया गया है. घटना का पता चलते ही सब इंस्पेक्टर इंन्द्रलाल मय जब्ते के साथ मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली.