ETV Bharat / technology

Vodafone-Idea की 5G सर्विस 75 शहरों में होगी लॉन्च! जियो और एयरटेल से सस्ते प्लान्स होने की उम्मीद - VODAFONE IDEA 5G LAUNCH

मार्च 2025 तक Vodafone-Idea की 5G सर्विस 75 शहरों में शुरू हो सकती है. कंपनी अपने 5जी प्लान्स की कीमत भी कम रख सकती है.

vodafone idea launch 5g in 75 cities
मार्च 2025 तक 75 शहरों में लॉन्च होगा Vodafone-Idea 5G (फोटो - Vodafone-Idea)
author img

By ETV Bharat Tech Team

Published : Jan 2, 2025, 1:09 PM IST

हैदराबाद: वोडाफोन-आइडिया (Vi) मार्च 2025 में 5G मोबाइल ब्रॉडबैंड मार्केट में एंटर करने की तैयारी कर रहा है. यह टेलीकॉम कंपनी 5G मोबाइल ब्रॉडबैंड मार्केट में सस्ते कीमत वाले प्लान्स के साथ एंट्री करना चाहती है, ताकि वो भारती एयरटेल और रिलायंस जियो के यूज़र्स को फिर से अपनी ओर आकर्षित कर सके. भारत में एयरटेल और जियो पहले से ही लीडिंग 5जी टेलीकॉम कंपनियां है.

5G नेटवर्क के मामले में वोडाफोन-आइडिया काफी पीछे रह गए हैं, लेकिन अब ईटी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 2025 में यह कंपनी 75 बड़े शहरों में 5G मोबाइल ब्रॉडबैंड नेटवर्क लाने की तैयारी कर रही है. ये 75 शहर वीआई के 17 प्रायोरिटी सर्कल्स में आते हैं और जहां हाई डेटा कंजम्प्शन होता है.

सस्ते होंगे वीआई के 5जी प्लान्स

Vi अपने एंट्री-लेवल 5G प्लान्स को जियो और एयरटेल की कीमतों से 15 प्रतिशत तक सस्ता रखेगा. इससे इन तीनों बड़ी प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों के बीच में एक नई प्राइस वार शुरू हो जाएगी. रिपोर्ट के मुताबिक, Vi के CEO अक्षय मोंद्रा ने हाल ही में एक अर्निंग कॉल के दौरान यह संकेत दिया था कि 5G प्लान्स का फाइनल प्राइस लॉन्च के वक्त तय किया जाएगा, और वीआई की रणनीति के तहत 5जी प्लान्स के लिए ग्राहकों को आकर्षित करने वाली कीमत ही तय की जाएंगी.

ख़बर के अनुसार, Vi के एक प्रवक्ता ने कहा, "हम 5G सर्विस को लॉन्च करने के लिए तैयार हैं और कम कीमत में शानदार अनुभव प्रदान करने के लिए भी प्रतिबद्ध हैं." उन्होंने यह भी कहा कि, "Vi के पास पर्याप्त और बढ़िया 5G स्पेक्ट्रम है, जिसे वह अपनी 17 प्रायोरिटी मार्केट्स में जल्द से जल्द लागू करेंगे.

वोडाफोन-आइडिया ने हाल ही में अपने 4G और 5G नेटवर्क को अपग्रेड करने के लिए नोकिया, एरिक्सन और सैमसंग के साथ 30,000 करोड़ रुपये के डील्स साइन किए हैं. पब्लिकेशन की रिपोर्ट में इंडस्ट्री सोर्स के हवाले से बताया गया है कि, वीआई तेजी से 5जी बेस स्टेशन लगा रहा है और सप्लाई की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. कंपनी का लक्ष्य 3 साल में 75,000 साइट्स स्टेबलिश करना है. इसके लिए वे 3.5 GHz और 1,800 MHz स्पेक्ट्रम बैंड का इस्तेमाल करेंगे.

क्या Vi फ्री 5G सर्विस देगा?

बता दें कि, सितंबर 2024 तक रिलायंस जियो के पास 148 मिलियन और भारती एयरटेल के पास 105 मिलियन 5G यूज़र्स थे. अब देखना होगा कि वीआई के 5जी मार्केट में एंट्री करने के बाद कितने यूज़र्स उनकी इस सर्विस पर भरोसा जताते हैं. हालांकि, रिपोर्ट में एक विश्लेषक ने कहा कि, जैसे जियो और एयरटेल ने ट्रायल के तौर पर अपने यूज़र्स को कई चुनिंदा प्लान्स के साथ कई महीनों तक मुफ्त 5जी सर्विस दी है, उस तरह से वोडाफोन-आइडिया लंबे वक्त तक अपने यूज़र्स को मुफ्त में 5जी सर्विस शायद नहीं दे पाएगी, क्योंकि ऐसा करने से ARPU (Average Revenue Per User) में कमी आ सकती है, जिससे कर्ज़ से जूझ रही वीआई कंपनी की फाइनेंशियल कंडीशन और भी ज्यादा खराब हो सकती है.

हालांकि, वीआई के एक प्रवक्ता का मानना है कि, "हम अपने नेटवर्क क्षमताओं को सुपरचार्ज करने के लिए उत्साहित हैं. हम मार्च 2025 तक हजारों नई साइट्स जोड़कर कनेक्टिविटी को बेहतर बनाएंगे और 5G का रोलआउट करके वीआई यूज़र्स के डिजिटल अनुभव को बदल देंगे."

यह भी पढ़ें: BSNL ने लॉन्च किए 2 सस्ते प्रीपेड प्लान्स, कम कीमत में मिलेगा डेली 3GB डेटा!

हैदराबाद: वोडाफोन-आइडिया (Vi) मार्च 2025 में 5G मोबाइल ब्रॉडबैंड मार्केट में एंटर करने की तैयारी कर रहा है. यह टेलीकॉम कंपनी 5G मोबाइल ब्रॉडबैंड मार्केट में सस्ते कीमत वाले प्लान्स के साथ एंट्री करना चाहती है, ताकि वो भारती एयरटेल और रिलायंस जियो के यूज़र्स को फिर से अपनी ओर आकर्षित कर सके. भारत में एयरटेल और जियो पहले से ही लीडिंग 5जी टेलीकॉम कंपनियां है.

5G नेटवर्क के मामले में वोडाफोन-आइडिया काफी पीछे रह गए हैं, लेकिन अब ईटी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 2025 में यह कंपनी 75 बड़े शहरों में 5G मोबाइल ब्रॉडबैंड नेटवर्क लाने की तैयारी कर रही है. ये 75 शहर वीआई के 17 प्रायोरिटी सर्कल्स में आते हैं और जहां हाई डेटा कंजम्प्शन होता है.

सस्ते होंगे वीआई के 5जी प्लान्स

Vi अपने एंट्री-लेवल 5G प्लान्स को जियो और एयरटेल की कीमतों से 15 प्रतिशत तक सस्ता रखेगा. इससे इन तीनों बड़ी प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों के बीच में एक नई प्राइस वार शुरू हो जाएगी. रिपोर्ट के मुताबिक, Vi के CEO अक्षय मोंद्रा ने हाल ही में एक अर्निंग कॉल के दौरान यह संकेत दिया था कि 5G प्लान्स का फाइनल प्राइस लॉन्च के वक्त तय किया जाएगा, और वीआई की रणनीति के तहत 5जी प्लान्स के लिए ग्राहकों को आकर्षित करने वाली कीमत ही तय की जाएंगी.

ख़बर के अनुसार, Vi के एक प्रवक्ता ने कहा, "हम 5G सर्विस को लॉन्च करने के लिए तैयार हैं और कम कीमत में शानदार अनुभव प्रदान करने के लिए भी प्रतिबद्ध हैं." उन्होंने यह भी कहा कि, "Vi के पास पर्याप्त और बढ़िया 5G स्पेक्ट्रम है, जिसे वह अपनी 17 प्रायोरिटी मार्केट्स में जल्द से जल्द लागू करेंगे.

वोडाफोन-आइडिया ने हाल ही में अपने 4G और 5G नेटवर्क को अपग्रेड करने के लिए नोकिया, एरिक्सन और सैमसंग के साथ 30,000 करोड़ रुपये के डील्स साइन किए हैं. पब्लिकेशन की रिपोर्ट में इंडस्ट्री सोर्स के हवाले से बताया गया है कि, वीआई तेजी से 5जी बेस स्टेशन लगा रहा है और सप्लाई की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. कंपनी का लक्ष्य 3 साल में 75,000 साइट्स स्टेबलिश करना है. इसके लिए वे 3.5 GHz और 1,800 MHz स्पेक्ट्रम बैंड का इस्तेमाल करेंगे.

क्या Vi फ्री 5G सर्विस देगा?

बता दें कि, सितंबर 2024 तक रिलायंस जियो के पास 148 मिलियन और भारती एयरटेल के पास 105 मिलियन 5G यूज़र्स थे. अब देखना होगा कि वीआई के 5जी मार्केट में एंट्री करने के बाद कितने यूज़र्स उनकी इस सर्विस पर भरोसा जताते हैं. हालांकि, रिपोर्ट में एक विश्लेषक ने कहा कि, जैसे जियो और एयरटेल ने ट्रायल के तौर पर अपने यूज़र्स को कई चुनिंदा प्लान्स के साथ कई महीनों तक मुफ्त 5जी सर्विस दी है, उस तरह से वोडाफोन-आइडिया लंबे वक्त तक अपने यूज़र्स को मुफ्त में 5जी सर्विस शायद नहीं दे पाएगी, क्योंकि ऐसा करने से ARPU (Average Revenue Per User) में कमी आ सकती है, जिससे कर्ज़ से जूझ रही वीआई कंपनी की फाइनेंशियल कंडीशन और भी ज्यादा खराब हो सकती है.

हालांकि, वीआई के एक प्रवक्ता का मानना है कि, "हम अपने नेटवर्क क्षमताओं को सुपरचार्ज करने के लिए उत्साहित हैं. हम मार्च 2025 तक हजारों नई साइट्स जोड़कर कनेक्टिविटी को बेहतर बनाएंगे और 5G का रोलआउट करके वीआई यूज़र्स के डिजिटल अनुभव को बदल देंगे."

यह भी पढ़ें: BSNL ने लॉन्च किए 2 सस्ते प्रीपेड प्लान्स, कम कीमत में मिलेगा डेली 3GB डेटा!

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.