चूरू. जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35ए हटाने के बाद पूरे देश में भाजपा की ओर से जन जागरण और संपर्क अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत शनिवार को चूरू के सुजानगढ़ में पूर्व शिक्षा मंत्री और अजमेर से विधायक वासुदेव देवनानी अजमेर से विधायक वासुदेव देवनानी 'एक देश एक संविधान' विषय पर आयोजित गोष्टी में मुख्य वक्ता के रूप में शिरकत करेंगे. 'एक देश एक संविधान' विषय पर आयोजित गोष्टी में मुख्य वक्ता के रूप में शिरकत करेंगे.
बता दें कि जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35ए को लेकर भाजपा ने जिले में भी जन जागरण और संपर्क अभियान के संयोजक विधानसभा वार नियुक्त किए हैं. इन संयोजकों को अनुच्छेद 370 और 35ए के निष्प्रभावी होने से संबंधित जानकारी आम लोगों तक पहुंचाने की जिम्मेदारी दी गई है.
ये पढे़ं: UNGA में इमरान खान के भाषण पर भारत देगा जवाब, 'राइट टू रिप्लाई' का है अधिकार
गोष्टी से पहले देवनानी जिला मुख्यालय पर भी कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे. साथ ही देवनानी नगर श्री में चूरू के प्रबुद्ध जनों से संपर्क करेंगे. उसके बाद अनुचित जाति के प्रबुद्ध जनों से रैगर बस्ती में संपर्क करेंगे और लायंस क्लब के पदाधिकारियों से संपर्क करेंगे. वहीं, इन सब के बाद देवनानी का शहर के वरिष्ठ अधिवक्ताओं से संपर्क का कार्यक्रम रहेगा.
ये पढे़ं: महात्मा गांधी का सत्य एवं अहिंसा का संदेश आज भी प्रासंगिक : मोदी
भाजपा के कार्यकर्ता करेंगे साहित्य वितरण
संपर्क अभियान के तहत भाजपा के कार्यकर्ता और पदाधिकारी जम्मू कश्मीर से संबंधित अनुच्छेद 370 और 35ए के निष्प्रभावी होने से संबंधित साहित्य का वितरण करेंगे. साथ ही इस विषय पर गणमान्य प्रबुद्ध जनों से चर्चा करेंगे.
सुजानगढ़ में आयोजित होने वाली गोष्ठी में उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, पूर्व मंत्री खेमाराम मेघवाल, भाजपा बीकानेर संभाग के जन जागरण एवं संपर्क अभियान के प्रभारी डॉ वासुदेव चावला एवं जिला अध्यक्ष पंकज गुप्ता भी भाग लेंगे.