चूरू. जयपुर रोड पर सोमवार को भाजपा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने शहर के क्षतिग्रस्त आरओबी पर काले झंडे लगाकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान करीब आधे घंटे तक सड़क जाम रही.
सड़क जाम करने के दौरान दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गई. युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष अभिषेक चोटिया ने आरोप लगाया कि घटिया सामग्री का उपयोग करते हुए 2013 में शहर का पहला आरओबी बना था. जिसका तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उदघाटन किया था. आपको बता दें कि चूरू जयपुर रोड पर बने आरओबी का साल 2018 में कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त होने के बाद से इसे वाहनों के लिए बंद कर दिया गया था. कुछ समय के बाद इसे केवल छोटे वाहनों के लिए शुरू किया गया. भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष ने कहा कि जब यहां से बड़े वाहन नहीं जा सकते तो फिर आरओबी किस काम का है.
पढ़ें- चूरू में श्री राम मंदिर निर्माण के लिए ग्रामीणों ने दिए एक करोड़ दो लाख रुपये
उन्होंने कहा कि कई बार शहर की समस्याओं से जिला प्रसाशन को अवगत करा चुके हैं. लेकिन कोई हल नहीं निकला. वहीं, सड़क जाम की सूचना पर पहुंची पुलिस ने प्रदर्शनकारियों की समझाइश की. लेकिन प्रदर्शनकारी नही माने तो तहसीलदार मौके पर पहुंचे. उन्होंने युवा मोर्चा कार्यकर्ताओ से वार्ता की जिसके बाद युवा मोर्चा कार्यकर्ताओ का एक प्रतिनिधिमंडल कलक्ट्रेट जिला कलेक्टर के पास पहुंचा और इस समस्या का समाधान जल्द करने की मांग की.