तारानगर (चूरू). जिला हेडक्वार्टर और तारानगर में 19 दिसम्बर को कांग्रेस के खिलाफ होने वाले विरोध प्रदर्शन को लेकर शनिवार को तारानगर के नगर पालिका सार्वजनिक पार्क में भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता नगर मण्डल अध्यक्ष जमरदीन तेली की.
इस बैठक में विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी रहे राकेश जांगिड़ ने सम्बोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस ने पूरे राजस्थान में विकास कार्य करवाने के बजाय भाजपा द्वारा किये जा रहे कार्यों में रुकावट का काम किया है. वहीं जांगिड़ ने कांग्रेस पर प्रहार करते हुए कहा कि कांग्रेस अपना एक साल पूरा होने पर जश्न मना रही है, लेकिन कांग्रेस ने अपने किए झूठे वादों पर असफल रही है.
कांग्रेस ने बेरोजगारों को मासिक भत्ता देने की बात कही थी, लेकिन बेरोजगारों को अब तक कोई भत्ता नहीं मिला. कांग्रेस ने किसानों के सम्पूर्ण कर्जा माफी की भी बात कही उसमें भी कोंग्रेस सरकार विफल रही. जांगिड़ ने कहा कि 19 दिसम्बर को तारानगर के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने कोंग्रेस के विरोध में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा जिला अध्यक्ष पंकज गुप्ता की अध्यक्षता में विशाल विरोध प्रदर्शन किया जाएगा.
पढ़ें-संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ पूर्वोत्तर, बंगाल में प्रदर्शन जारी
जिसमें उप प्रतिपक्ष नेता राजेन्द्र सिंह राठौड़, चूरू लोकसभा सांसद राहुल कस्वां, पूर्व लोकसभा सासंद रामसिंह कस्वां, जिला प्रमुख हरलाल सहारण, खेमाराम मेघवाल पूर्व विधायक सुजानगढ़, अशोक पिंचा पूर्व विधायक तारानगर भाजपा विधायक प्रत्याशी राकेश जांगिड़ सहित हजारों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे.
जांगिड़ ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कांग्रेस क्षेत्र में विकास कार्यों में बाधा डाल रही है, क्षेत्र में विकास कार्य रुके हुए हैं. वहीं विधायक महोदय भाजपा सरकार में हुए विकास कार्यों का दुबारा उद्घाटन कर झूठी वाहवाही बटोर रही है. जांगिड़ ने पिछले दिनों गाजवास में 7 करोड़ के विकास कार्यों का विधायक द्वारा उदघाटन पर कहा ये कार्य भाजपा सरकार के कार्यालय में हुए हैं, वहीं खेल ऐकेडमी पर कहा इसका भी पहले उदघाटन हो चुका है.