ETV Bharat / state

चूरू: बीजेपी ने किया कार्यशाला का आयोजन, उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ भी हुए शामिल - BJP workshop Churu News

चूरू जिला भाजपा की कार्यशाला का आयोजन शनिवार को हुआ. कार्यशाला में भाजपा के विभिन्न कार्यक्रमों को बूथ स्तर तक पहुंचाने के लिए मॉनिटरिंग टीम का गठन कर उन्हें कार्यभार सौंपा गया. इस दौरान उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना नहीं होती, तो राजस्थान के प्रत्येक जिला मुख्यालय से लेकर राजस्थान की राजधानी तक हजारों लोगों के साथ सरकार को ललकारा जाता.

BJP workshop Churu News
बीजेपी ने किया कार्यशाला का आयोजन
author img

By

Published : Aug 30, 2020, 4:13 AM IST

चूरू. जिला मुख्यालय पर शनिवार को भाजपा की कार्यशाला का आयोजन हुआ. कार्यशाला में विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने भी शिरकत की कार्यशाला में भाजपा के विभिन्न कार्यक्रमों को बूथ स्तर तक पहुंचाने के लिए मॉनिटरिंग टीम का गठन कर उन्हें कार्यभार सौंपा गया. कार्यशाला की शुरुआत दीप प्रज्वलन के बाद राष्ट्रगीत से हुई.

बीजेपी ने किया कार्यशाला का आयोजन

इस दौरान उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने सभी विधानसभाओं के मॉनिटरिंग मुख्यों का दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया. इस अवसर पर राठौड़ ने मॉनिटरिंग टीम को संबोधित करते हुए कहा की वे आज के इस युग में आधुनिक संसाधनों का उपयोग करते हुए, बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं को पार्टी की गतिविधियों से जोड़ते हुए केंद्र सरकार की नीतियों और कार्यक्रमों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करें.

अपने संबोधन में राठौड़ ने हल्ला बोल कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए प्रदेश की गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुए, राठौड़ ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने राज्य सरकार के विरुद्ध अब वर्चुअल प्लेटफार्म पर आंदोलन छेड़ दिया है. उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना नहीं होती तो राजस्थान के प्रत्येक जिला मुख्यालय से लेकर राजस्थान की राजधानी तक हजारों लोगों के साथ सरकार को ललकारा जाता.

पढ़ें- अलवर में बीजेपी का हल्ला बोल कार्यक्रम शुरु, रविवार को कार्यकर्ता कलेक्टर को सौपेंगें ज्ञापन

इसी के साथ उन्होंने बताया कि 31 अगस्त को बढ़ी हुई बिजली की दरों, बिजली कटौती और वीसीआर के नाम पर किसान से हो रही लूट को लेकर डिस्कॉम के दफ्तर में जाकर धरना प्रदर्शन दिया जाएगा. 2 अगस्त को पूरे प्रदेश की कानून व्यवस्था, किसानों के साथ ठगी विशेषकर जिले में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना प्रीमियम देने के पश्चात भी किसान को फसल बीमा के क्लेम से वंचित किए जाने को लेकर एसडीएम को और 4 अगस्त को जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया जाएगा.

चूरू. जिला मुख्यालय पर शनिवार को भाजपा की कार्यशाला का आयोजन हुआ. कार्यशाला में विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने भी शिरकत की कार्यशाला में भाजपा के विभिन्न कार्यक्रमों को बूथ स्तर तक पहुंचाने के लिए मॉनिटरिंग टीम का गठन कर उन्हें कार्यभार सौंपा गया. कार्यशाला की शुरुआत दीप प्रज्वलन के बाद राष्ट्रगीत से हुई.

बीजेपी ने किया कार्यशाला का आयोजन

इस दौरान उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने सभी विधानसभाओं के मॉनिटरिंग मुख्यों का दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया. इस अवसर पर राठौड़ ने मॉनिटरिंग टीम को संबोधित करते हुए कहा की वे आज के इस युग में आधुनिक संसाधनों का उपयोग करते हुए, बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं को पार्टी की गतिविधियों से जोड़ते हुए केंद्र सरकार की नीतियों और कार्यक्रमों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करें.

अपने संबोधन में राठौड़ ने हल्ला बोल कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए प्रदेश की गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुए, राठौड़ ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने राज्य सरकार के विरुद्ध अब वर्चुअल प्लेटफार्म पर आंदोलन छेड़ दिया है. उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना नहीं होती तो राजस्थान के प्रत्येक जिला मुख्यालय से लेकर राजस्थान की राजधानी तक हजारों लोगों के साथ सरकार को ललकारा जाता.

पढ़ें- अलवर में बीजेपी का हल्ला बोल कार्यक्रम शुरु, रविवार को कार्यकर्ता कलेक्टर को सौपेंगें ज्ञापन

इसी के साथ उन्होंने बताया कि 31 अगस्त को बढ़ी हुई बिजली की दरों, बिजली कटौती और वीसीआर के नाम पर किसान से हो रही लूट को लेकर डिस्कॉम के दफ्तर में जाकर धरना प्रदर्शन दिया जाएगा. 2 अगस्त को पूरे प्रदेश की कानून व्यवस्था, किसानों के साथ ठगी विशेषकर जिले में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना प्रीमियम देने के पश्चात भी किसान को फसल बीमा के क्लेम से वंचित किए जाने को लेकर एसडीएम को और 4 अगस्त को जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.