चूरू. कोरोना महामारी की दूसरी लहर ने शहरों से ज्यादा गांवों में इस बार कहर बरपाया है तो तेजी से फैले इस संक्रमण ने गांव ढाणी तक इस बार बड़े स्तर पर दस्तक दी है. वहीं, सीमित संसाधनों के चलते सरकार के प्रयास भी शहरों तक ही सीमित रहे. ऐसे में महामारी से निपटने के लिए अब चूरू भाजपा ने गांव ढाणी तक कोरोना योद्धाओं की फौज उतार दी.
जिला भाजपा ने यहां चूरू तहसील के 108 गांवों से इसकी शुरुआत की है. चूरू पंचायत समिति में चूरू मॉडल अभियान का आगाज उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने वर्चुअली किया. 23 पीएचसी के लिए उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ के द्वारा 23 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीनें भेंट की गईं. 108 गांवों के लिए 200 कोरोना योद्धाओं की टीम को तैयार किया गया. दो हजार दवाई की किट इन कोरोना योद्धाओं को गांव ढाणी तक पहुंचाने के लिए उपलब्ध करवाई गई. हर गांव के लिए दो-दो कोरोना योद्धाओं की टीम बनाई गई है. सभी को थर्मल स्कैनर, ऑक्सीमीटर और राज्य सरकार द्वारा निर्धारित दवाइयों की किट दी गई है.
पढ़ें: ग्लोबल टेंडर फेल होने के बाद अब सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगी गहलोत सरकार
पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष वासुदेव चावला ने बताया कि कोरोना योद्धा की टीम ग्रामीणों का प्रारंभिक लक्षण दिखने पर थर्मामीटर द्वारा तापमान व ऑक्सीमीटर द्वारा ऑक्सीजन मापेंगे और सरकार द्वारा निर्धारित दवाइयां वितरित करेंगे पूर्व जिला प्रमुख हरलाल सहारण ने बताया कि कोरोना योद्धाओं की इस फौज को वर्चुअली तरीके से अनुभवी चिकित्सकों द्वारा प्रशिक्षित भी किया जाएगा.
उन्होंने बताया कि कोरोना योगदान शहरी तर्ज पर गांवों में भी माइक्रो कंटेनमेंट जोन चिन्हित कर कोरोना की चेन को तोड़ने का काम करेंगे. राठौड़ ने कहा कि चिन्हित किए हुए कोरोना योद्धा ग्रामीणों को झोलाछाप डॉक्टरों से सावधान रहने व बीमार होने पर नजदीकी पीएचसी व सीएचसी पर उपचार के लिए प्रेरित करेंगे.