चूरू. जिले की मानव तस्करी विरोधी यूनिट की टीम और चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम ने ऑपरेशन मिलाप प्रथम के तहत जिला मुख्यालय कि सब्जी मंडी में कार्रवाई करते हुए एक बाल श्रमिक को बाल श्रम से मुक्त करवाया है. कलम थमाने वाले हाथों से श्रम करवाने वाले नियोजक के खिलाफ मानव तस्करी विरोधी यूनिट की टीम ने कोतवाली थाने में मामला दर्ज करवाया है.
मानव तस्करी विरोधी यूनिट के मदनलाल ने बताया कि ऑपरेशन मिलाप प्रथम के तहत सब्जी मंडी में 13 वर्षीय बालक का रेस्क्यू किया है जिससे नियोजक बालश्रम करवा रहा था. बालक से यहां बोझा उठवाने का कार्य करवाया जा रहा था. नियोजक रफीक सब्जी फरोश के खिलाफ कोतवाली थाने में मामला दर्ज करवाया गया है.
पढ़ें- आबकारी विभाग का PO रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार, शराब ठेकेदार से हर महीने लेता था बंदी
उन्होंने बताया कि आगे भी मानव तस्करी विरोधी यूनिट की टीम अभियान के तहत बाल श्रम करवाने वालों के खिलाफ कारवाई करती रहेगी. टीम के मदनलाल ने बताया कि होटल ढाबों और चाय की थड़ियों को चलाने वाले संचालकों को अवगत करवाया जा चुका है कि नाबालिगों से बालश्रम करवाने पर उनके खिलाफ कारवाई हो सकती है और यह कानूनन अपराध है अगर फिर भी कोई नियोजक नाबालिगों से बालश्रम करवाते पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कारवाई की जाएगी.