ETV Bharat / state

अखिल भारतीय किसान द्वारा जनता रसोई का संचालन, 250 लोगों तक पहुंचाया जा रहा भोजन - Food to the needy

चूरू के तारानगर में अखिल भारतीय किसान द्वारा जनता रसोई का संचालन किया जा रहा है. इसके तहत प्रतिदिन करीब 250 लोगों तक भोजन पहुंचाया जा रहा है.

जनता रसोई का संचालन, Public kitchen operation, चूरू की खबर
अखिल भारतीय किसान द्वारा जनता रसोई का संचालन
author img

By

Published : Apr 20, 2020, 5:06 PM IST

तारानगर (चूरू). लॉकडाउन के चलते जरूरतमंद लोगों तक भोजन पहुंचाने के लिए अखिल भारतीय किसान सभा द्वारा किसान मजदूर भवन में जनता रसोई का संचालन किया जा रहा है.

अखिल भारतीय किसान द्वारा जनता रसोई का संचालन

किसान सभा के तहसील मंत्री अशोक शर्मा के अनुसार जनता रसोई के संचालन को सोमवार को 14 दिन हो गए है. ऐसे में उनकी टीम निःस्वार्थ रूप से सेवा कर रही है. जिसमे सैनिटाइजर और सोशल डिस्टेंस का पूरा ख्याल रखा जा रहा है.

जनता रसोई में कामरेड उमरावसिंह, भोजराज महला, फिरोज खान पुरुषोत्तम शास्त्री, दीपक सहित 25 से ज्यादा कार्यकर्ता इस नेक काम में अपनी सेवा दे रहे है.

पढ़ें- जयपुर: रामगंज इलाके में अफगानी नागरिकों को बिना सूचना होटल में रखने पर मामला दर्ज

कॉमरेड निर्मल प्रजापत ने बताया कि आमजन के सहयोग से संचालित जनता रसोई के द्वारा प्रतिदिन करीब 250 लोगों तक भोजन पहुंचाया जा रहा है. पहले दिन 50 लोगों के खाने से शुरू रसोई सोमवार को 250 लोगों के लिए खाना बना कर उनतक पहुंचा रही है.

तारानगर (चूरू). लॉकडाउन के चलते जरूरतमंद लोगों तक भोजन पहुंचाने के लिए अखिल भारतीय किसान सभा द्वारा किसान मजदूर भवन में जनता रसोई का संचालन किया जा रहा है.

अखिल भारतीय किसान द्वारा जनता रसोई का संचालन

किसान सभा के तहसील मंत्री अशोक शर्मा के अनुसार जनता रसोई के संचालन को सोमवार को 14 दिन हो गए है. ऐसे में उनकी टीम निःस्वार्थ रूप से सेवा कर रही है. जिसमे सैनिटाइजर और सोशल डिस्टेंस का पूरा ख्याल रखा जा रहा है.

जनता रसोई में कामरेड उमरावसिंह, भोजराज महला, फिरोज खान पुरुषोत्तम शास्त्री, दीपक सहित 25 से ज्यादा कार्यकर्ता इस नेक काम में अपनी सेवा दे रहे है.

पढ़ें- जयपुर: रामगंज इलाके में अफगानी नागरिकों को बिना सूचना होटल में रखने पर मामला दर्ज

कॉमरेड निर्मल प्रजापत ने बताया कि आमजन के सहयोग से संचालित जनता रसोई के द्वारा प्रतिदिन करीब 250 लोगों तक भोजन पहुंचाया जा रहा है. पहले दिन 50 लोगों के खाने से शुरू रसोई सोमवार को 250 लोगों के लिए खाना बना कर उनतक पहुंचा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.