चूरू. कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव और रोकथाम के लिए राज्य सरकार की ओर से हाल ही में जारी निर्देशों के अनुसार चूरू में प्रस्तावित कोविड केयर सेंटर के लिए जिले भर में पांच भवनों को अधिग्रहित किया गया है. यह भवन चूरू जिला मुख्यालय के साथ ही रतनगढ़, सरदारशहर, सुजानगढ़ और राजगढ़ में अधिग्रहित किए जा रहे हैं. जिला कलेक्टर संदेश नायक ने इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए है. बता दें कि बड़ी संख्या में कोविड-19 से संक्रमित मरीजों में किसी भी तरह के लक्षण दिखाई नहीं देते हैं. इसलिए बगैर लक्षणों वाले मरीजों की देखभाल के लिए कोविड केयर सेंटर बनाए जा रहे हैं.
जिले में इन भवनों को किया अधिग्रहित
जिला कलेक्टर संदेश नायक ने बताया कि डेडिकेटेड कोविड-19 केयर की सुविधाओं की तैयारियों के चलते चूरू जिले में फिलहाल पांच भवनों को अधिग्रहित किया गया है. इन पांच भवनों में सुजानगढ़ के बालाजी नर्सिंग कॉलेज, राजगढ़ के ओपीजेएस विश्वविद्यालय रावतसर कुंजला, सरदारशहर के गांधी विद्या मंदिर, रतनगढ़ के आदर्श विद्या मंदिर व चूरू जिला मुख्यालय के एएमएनटीसी सेंटर के भवनों को अधिग्रहित किया गया है. वहीं इस संबंध में प्रशासनिक अधिकारियों और चिकित्सा अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये गए हैं.
ये पढ़ें- चूरू: सूरत से लौटा युवक निकला कोरोना पॉजिटिव, घर के सभी सदस्यों को किया क्वॉरेंटाइन
70 फीसदी पॉजिटिव केस में हल्के लक्षण
इसी के साथ जिला कलक्टर ने बताया कि वर्तमान में उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार 70 फीसदी पॉजिटिव केसेज में या तो हल्के लक्षण पाए जाते हैं, या फिर पाए ही नहीं जाते है. ऐसे ही प्रकरणों में देखभाल के लिए कोविड केयर सेंटर की व्यवस्था की जा रही है. इसी के तहत ही जिले में पांच भवनों को अधिग्रहित किया गया है.