ETV Bharat / state

चूरू: तेज बारिश से जर्जर हवेली धराशाई, कोई हताहत नहीं - जर्जर हवेली गिरी

शहर के वार्ड संख्या 28 में एक जर्जर हवेली बारिश के बाद धराशाई हो गई. भारी बरसात के कारण लोगों का आना-जाना बंद था, इसलिए कोई हताहत नहीं हुआ. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी ली. इस हवली के पिछले हिस्से में एक परिवार रहता है, जिसे दूसरी जगह शिफ्ट किया गया.

churu news, heavy rain, building collapses
बारिश के बाद जर्जर हवेली हुई धराशाई
author img

By

Published : Aug 20, 2020, 12:23 PM IST

चूरू. शहर के वार्ड संख्या 28 में एक जर्जर हवेली बारिश के बाद धराशाई हो गई. गनीमत रही कि बारिश के कारण व्यस्ततम इलाका होने के बावजूद कोई हताहत नहीं हुआ. सूचना पर मौके पर कोतवाली थाना पुलिस और पुलिस के उच्चाधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली. जो हवेली बारिश के बाद शहर में गिरी है, उसके पिछले हिस्से में एक परिवार भी रहता है.

बारिश के बाद जर्जर हवेली हुई धराशाई

हादसे के बाद एहतियातन आस-पड़ोस के लोगों और पुलिस ने हवेली में रह रहे परिवार को दूसरी जगह शिफ्ट करवाया. वहीं हवेली के दूसरे हिस्से के गिरने की संभावना को देखते हुए पुलिस ने सड़क मार्ग को भी दोनों ओर से बैरिकेड लगाकर कर सील कर दिया है.

हवेली गिरने की सूचना पर नगर परिषद की टीम भी मौके पर पहुंची और हादसे के कारण टूटे बिजली के तारों के बाद विद्युत विभाग के भी कार्मिक मौके पर पहुंचे और बाधित हुई बिजली व्यवस्था को दुरुस्त करने में लगे. बता दें कि शहर में इस बारिश की सीजन में यह दूसरी हवेली गिरने का मामला है. इससे पहले भी शहर के सुभाष चौक के पास एक जर्जर हवेली गिरी थी. उस हादसे में एक शख्स की मौत हुई थी, जबकि एक अन्य घायल हुआ था.

यह भी पढ़ें- डेढ़ दशक का इंतजार हुआ खत्म, प्रदेश में लागू हुआ अपार्टमेंट ओनरशिप बिल

वहीं शासन प्रशासन शहर में जर्जर हवेलियों को चिन्हित कर उनको गिराने या खाली करवाने का काम नहीं कर रहा है. इस बार जो सेठियो की हवेली गिरी है. वह हवेली वर्षों पुरानी बताई जा रही है. पूरे हादसे में गनीमत यह रही कि व्यस्त मार्ग होने के बावजूद बारिश के चलते लोगों का आना जाना नहीं था. वरना किसी बड़े हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता था. वहीं हवेली के पिछले हिस्से में रह रहे परिवार के चार सदस्यों को हादसे के बाद दूसरी जगह शिफ्ट किया गया है.

चूरू. शहर के वार्ड संख्या 28 में एक जर्जर हवेली बारिश के बाद धराशाई हो गई. गनीमत रही कि बारिश के कारण व्यस्ततम इलाका होने के बावजूद कोई हताहत नहीं हुआ. सूचना पर मौके पर कोतवाली थाना पुलिस और पुलिस के उच्चाधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली. जो हवेली बारिश के बाद शहर में गिरी है, उसके पिछले हिस्से में एक परिवार भी रहता है.

बारिश के बाद जर्जर हवेली हुई धराशाई

हादसे के बाद एहतियातन आस-पड़ोस के लोगों और पुलिस ने हवेली में रह रहे परिवार को दूसरी जगह शिफ्ट करवाया. वहीं हवेली के दूसरे हिस्से के गिरने की संभावना को देखते हुए पुलिस ने सड़क मार्ग को भी दोनों ओर से बैरिकेड लगाकर कर सील कर दिया है.

हवेली गिरने की सूचना पर नगर परिषद की टीम भी मौके पर पहुंची और हादसे के कारण टूटे बिजली के तारों के बाद विद्युत विभाग के भी कार्मिक मौके पर पहुंचे और बाधित हुई बिजली व्यवस्था को दुरुस्त करने में लगे. बता दें कि शहर में इस बारिश की सीजन में यह दूसरी हवेली गिरने का मामला है. इससे पहले भी शहर के सुभाष चौक के पास एक जर्जर हवेली गिरी थी. उस हादसे में एक शख्स की मौत हुई थी, जबकि एक अन्य घायल हुआ था.

यह भी पढ़ें- डेढ़ दशक का इंतजार हुआ खत्म, प्रदेश में लागू हुआ अपार्टमेंट ओनरशिप बिल

वहीं शासन प्रशासन शहर में जर्जर हवेलियों को चिन्हित कर उनको गिराने या खाली करवाने का काम नहीं कर रहा है. इस बार जो सेठियो की हवेली गिरी है. वह हवेली वर्षों पुरानी बताई जा रही है. पूरे हादसे में गनीमत यह रही कि व्यस्त मार्ग होने के बावजूद बारिश के चलते लोगों का आना जाना नहीं था. वरना किसी बड़े हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता था. वहीं हवेली के पिछले हिस्से में रह रहे परिवार के चार सदस्यों को हादसे के बाद दूसरी जगह शिफ्ट किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.