चूरू. हरियाणा बॉर्डर से सटे चूरू जिले में हो रही मादक पदार्थों और अवैध हथियारों की तस्करी के खिलाफ अब जिला पुलिस ने सख्त रुख अख्तियार कर लिया है. हरियाणा से चूरू के रास्ते गुजरात तस्करी कर ले जाई जा रही नशे की खेप और हार्डकोर अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए जिलेभर में अभियान चलाकर नाकेबंदी की जा रही है.
अंतरराज्य अपराध पर लगाम कसने के लिए चूरू एसपी तेजस्विनी गौतम ने आदेश जारी कर जिले में ए श्रेणी की हथियारबंद नाकेबंदी करवाई है. इस दौरान वाहनों की संघन तलाशी ली जा रही है. राष्ट्रीय राजमार्गों सहित शहर से जोड़ने वाले मुख्य मार्गों पर पुलिस ने चेक पोस्ट बनाकर नाकाबंदी की. जिला मुख्यालय के रतननगर तिराहे, रतनगढ़ रोड पर जिले के थानों की पुलिस ने नाकाबंदी की गई.
ये पढे़ंः दुष्कर्म के मामले कांस्टेबल को फंसा राजीनामा कराने के नाम पर ठगने वाला फर्जी वकील गिरफ्तार
इस दौरान छोटे बड़े सभी वाहनों की बारीकी से जांच की गई और संदिग्ध पाए जाने पर पुलिस की ओर से कार्रवाई की गई. साथ ही एसपी तेजस्विनी गौतम ने जिले के मुख्य प्वाइंटों पर जाकर नाकाबंदी का निरीक्षण किया. इस दौरान एसपी ने बताया कि अपराध रोकने के साथ ही यातायात नियमों की पालना भी नाकाबंदी के दौरान करवाई जा रही है.