चूरू. जिला मुख्यालय के पंडित दीनदयाल उपाध्याय मेडिकल कॉलेज से रविवार देर शाम आई जांच रिपोर्ट में जिले के लिए अच्छी और बुरी दोनों खबरें हैं. जांच रिपोर्ट में 2 नए कोरोना मरीज सामने आए, जिससे पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 304 हो गया. वहीं 9 कोरोना मरीज पॉजिटिव से नेगेटिव हुए हैं, जिससे रिकवर हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 212 हो गई.
बता दें कि पीडीयू मेडिकल कॉलेज से आई जांच रिपोर्ट में जिले के 9 मरीज कोरोना पॉजिटिव से नेगेटिव हो गए. इन लोगों में से मेहरू राजवियान का एक, गाजूसर का एक, सरदारशहर का एक, चूरू वार्ड 28 के दो, वार्ड 37 के दो, राजगढ़ तहसील का एक और चूरू के निकटतम रतननगर कस्बे का एक रोगी शामिल है.
पढ़ें- चूरू: पाठ्यक्रम में बदलाव को लेकर पूनिया ने साधा गहलोत सरकार पर निशाना
वहीं जिले में 2 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. इसमें से बरजांगसर गांव का एक व्यक्ति, जो दिल्ली से लौटा था और रतनगढ़ शहर के वार्ड नं. 9 का एक मुंबई से लौटा व्यक्ति शामिल है. बता दें कि जिले के कोविड केयर सेंटर में इनका उपचार किया जा रहा है. साथ ही कोरोना मरीजों की इम्युनिटी बढ़ाने के लिए आयुर्वेदिक काढ़ा दिया जा रहा है.
राजस्थान कोरोना ग्राफ
प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. रविवार को प्रदेश में 327 नए पॉजिटिव केस देखने को मिले हैं. वहीं, बीते 24 घंटों में 8 मरीजों की मौत इस बीमारी के चलते हुई है. जिसके बाद जहां कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 17,271 हो चुकी है, तो वहीं अब तक 399 मरीजों की मौत इस बीमारी के चलते हो गई है.