चूरू. जिले में 8 साल के बालक से कुकर्म करने का मामला सामने आया है. मामले में सबसे बड़ी बात यह है कि जिन दो लोगों पर आरोप लगे हैं, वह भी नाबालिग हैं. फिलहाल, कोर्ट की दखलअंदाजी के बाद पॉक्सो और आईपीसी की धाराओं में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
कोतवाली थाने में दर्ज मामले के मुताबिक घटना बीते 3 जुलाई की है. जब पीड़ित नाबालिग अपने घर पर गुमशुदा बैठा हुआ था. ऐसे में जब परिजनों ने इसकी वजह पूछी तो नाबालिग ने बताया कि पास के ही दो लड़कों ने उसके साथ गलत काम किया और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी. उसके बाद जब परिजन कोतवाली थाने में मामला दर्ज करवाने पहुंचे तो थाने के एसआई ने उनको घर जाने की बात कही. गजब तो तब हो गया जब परिजन घर लौट आए, उसके कुछ देर बाद थाने का एसआई खुद पीड़ित बच्चे के घर पहुंचा और उसको धमकाया.
यह भी पढ़ेंः झुंझुनूः नाबालिग से ज्यादती और आत्महत्या का मामला, आरोपी गिरफ्तार
इतना ही नहीं एसआई ने परिजनों को मामला आपसी रजामंदी में सुलझाने की भी बात कही. लेकिन परिजन नहीं माने और वे कोर्ट का सहारा लिए. मामले में कोर्ट की दखलअंदाजी के बाद यह मामला दर्ज किया गया. फिलहाल, नाबिलग का गुरुवार को राजकीय भर्तिया अस्पताल में मेडिकल होगा. मामले की जांच चूरू कोतवाल सुभाष कच्छावा कर रहे हैं.