सरदारशहर (चूरू). क्षेत्र में दूसरे दिन भी घना कोहरा छाए रहने से एक भीषण सड़क हादसा हो गया. सोमवार की सुबह एक ट्रक और जीप की भिड़ंत हो गई. इस सड़क हादसे में 4 महिलाओं सहित छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.
सड़क हादसा सरदारशहर तहसील के भानीपुरा थाना अंतर्गत मेगा हाईवे पर हुआ. जीप में सवार 8 लोग रावतसर से डूंगरगढ़ शोक सभा में सम्मिलित होने जा रहे थे. तभी भानीपुरा के पास सामने से आ रहे एक टमाटर से भरे ट्रक से जीप टकरा गई और दर्दनाक सड़क हादसे में 4 महिला सहित छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. हादसे की सूचना भानीपुरा पुलिस को दी गई. भानीपुरा पुलिस एम्बुलेन्स लेकर घटनास्थल के लिए रवाना हुई. मृतकों के शवों को और घायलों को सरदारशहर के राजकीय अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने घायलों का प्राथमिक उपचार किया.
यह भी पढ़ें. भीलवाड़ा: मारुति वैन और ट्रेलर में भीषण टक्कर, 5 की दर्दनाक मौत
वहीं मृतकों के शवों को राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया. हादसे के बाद मौके पर भी हाईवे पर दोनों ओर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई. पुलिस ने वाहनों को सड़क किनारे करवा कर यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से करवाया. अब राजकीय अस्पताल में पुलिस मृतकों के परिजनों का इंतजार कर रही है.
परिजनों के पहुंचने के बाद मृतकों के परिजनों के पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द किए जाएंगे. सभी मृतक रावतसर के भेरूसरी गांव के रहने वाले बताई जा रहे हैं. मृतक में एक एक दंपति है और एक ही परिवार के सभी मृतक हैं. मृतक के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है.
दो दिन पहले भी हुआ था हादसा
बता दें कि इस हादसे के अलावा भी दो दिनों में कोहरे की वजह से दो और सड़क हादसे हुए. जिसमें एक सड़क हादसे में पांच वाहन आपस में टकरा गए और एक सड़क हादसे में चार वाहन आपस में टकराए लेकिन गनीमत यह रही कि इन हादसों में किसी को गंभीर रूप से चोट नहीं आई. सभी हादसे भानीपुरा गांव के पास ही हुए हैं.