ETV Bharat / state

सऊदी अरब के ताबूक शहर में फंसे चूरू के 4 युवक, Video रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर लगाई मदद की गुहार - Rajasthan News

सऊदी अरब में भारत के 28 कामगार फंसे हुए हैं. इनमें से चूरू के 4 लोग शामिल हैं. इन युवाओं की ओर से फंसे होने का वीडियो वायरल होने के बाद प्लीज इंडिया प्रवासी एंड सेल और चूरू के आरजे हेल्प फाउंडेशन की ओर से इनकी स्वदेश वापसी के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं.

चूरू न्यूज, Churu News
सऊदी अरब में फंसे चूरू के 4 युवक
author img

By

Published : Jan 24, 2020, 7:22 PM IST

चूरू. जिले के 4 युवा सऊदी अरब के ताबूक शहर में फंसे हुए हैं. इन युवाओं की ओर से फंसे होने का एक वीडियो वायरल करने के बाद चूरू के आरजे हेल्प फाउंडेशन की ओर से इनकी स्वदेश वापसी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं. कुछ दिन पहले चूरू के ही रोमानिया में फंसे 3 युवकों की स्वदेश वापसी में आरजे हेल्प फाउंडेशन की ओर से मदद की गई थी.

सऊदी अरब में फंसे चूरू के 4 युवक

वायरल हो रहे इस वीडियो में यह कामगार बता रहे हैं कि वे सऊदी अरब की मनवा कंपनी में मजदूरी करने गए थे. उन्हें अब कंपनी की ओर से हकामा (प्रमाण पत्र) नहीं दिया जा रहा है. उनके मेडिकल कार्ड की अवधि भी समाप्त हो गई है. कामगार वायरल हो रहे वीडियो में बीमार होने का भी जिक्र कर रहे हैं. साथ ही वे भारतीय दूतावास से सहयोग करने की अपील कर रहे हैं.

वायरल वीडियो

पढ़ें- सीकरः विदेश भेजने के नाम पर ठगी, पीड़ितों ने एसपी को सौंपा ज्ञापन

चूरू शहर के अगुणा मोहल्ला के खुशी मोहम्मद, हामूसर के वजीर, महलाना के रणवीर सिंह और मोडावासी के अनीश खान फंसे हुए हैं. बताया जा रहा है कि भारत के कुल 28 लोग सऊदी अरब में इस मामले में फंसे हुए हैं. इनमें से सीकर, झुंझुनू और नागौर के युवा भी शामिल हैं. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद प्लीज इंडिया प्रवासी एंड सेल की ओर से मदद के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं. साथ ही विदेश मंत्रालय में भी संपर्क किया गया है.

चूरू. जिले के 4 युवा सऊदी अरब के ताबूक शहर में फंसे हुए हैं. इन युवाओं की ओर से फंसे होने का एक वीडियो वायरल करने के बाद चूरू के आरजे हेल्प फाउंडेशन की ओर से इनकी स्वदेश वापसी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं. कुछ दिन पहले चूरू के ही रोमानिया में फंसे 3 युवकों की स्वदेश वापसी में आरजे हेल्प फाउंडेशन की ओर से मदद की गई थी.

सऊदी अरब में फंसे चूरू के 4 युवक

वायरल हो रहे इस वीडियो में यह कामगार बता रहे हैं कि वे सऊदी अरब की मनवा कंपनी में मजदूरी करने गए थे. उन्हें अब कंपनी की ओर से हकामा (प्रमाण पत्र) नहीं दिया जा रहा है. उनके मेडिकल कार्ड की अवधि भी समाप्त हो गई है. कामगार वायरल हो रहे वीडियो में बीमार होने का भी जिक्र कर रहे हैं. साथ ही वे भारतीय दूतावास से सहयोग करने की अपील कर रहे हैं.

वायरल वीडियो

पढ़ें- सीकरः विदेश भेजने के नाम पर ठगी, पीड़ितों ने एसपी को सौंपा ज्ञापन

चूरू शहर के अगुणा मोहल्ला के खुशी मोहम्मद, हामूसर के वजीर, महलाना के रणवीर सिंह और मोडावासी के अनीश खान फंसे हुए हैं. बताया जा रहा है कि भारत के कुल 28 लोग सऊदी अरब में इस मामले में फंसे हुए हैं. इनमें से सीकर, झुंझुनू और नागौर के युवा भी शामिल हैं. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद प्लीज इंडिया प्रवासी एंड सेल की ओर से मदद के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं. साथ ही विदेश मंत्रालय में भी संपर्क किया गया है.

Intro:चूरू। चूरू जिले के चार युवा सऊदी अरब के ताबूक शहर में फंसे हुए है। इन युवाओं की ओर से फंसे होने का एक वीडियो वायरल करने के बाद चूरू के आरजे हेल्प फाउंडेशन की ओर से इनकी स्वदेश वापसी के प्रयास तेज कर दिए गए है। बतादे कि कुछ दिन पहले चूरू के ही रोमानिया में फंसे तीन युवकों की स्वदेश वापसी में आरजे हेल्प फाउंडेशन की ओर से मदद की गई थी।
वायरल हो रहे इस वीडियो में यह कामगार बता रहे है कि वे सऊदी अरब की मनवा कंपनी में मजदूरी करने गए थे। उन्हें अब कंपनी की ओर से हकामा नहीं दिया जा रहा है। उनके मेडिकल कार्ड की अवधि भी समाप्त हो गई है। कामगार वायरल हो रहे वीडियो में बीमार होने का जिक्र भी कर रहे है। वे भारतीय दूतावास से सहयोग करने की अपील कर रहे है।


Body:: यह है चूरू के चार युवा जो फंसे है सऊदी अरब में
चूरू शहर के अगुणा मोहल्ला के खुशी मोहम्मद, हामूसर के वजीर, महलाना के रणवीर सिंह व मोडावासी के अनीश खान फंसे हुए है। बताया जा रहा है कि भारत के कुल 28 लोग सऊदी अरब में इस मामले में फंसे हुए है। इनमें से सीकर, झुंझुनूं व नागोर के युवा भी शामिल है।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद प्लीज़ इंडिया प्रवासी एंड सेल की ओर से मदद के प्रयास शुरू कर दिए गए है। विदेश मंत्रालय में भी संपर्क किया गया है।


Conclusion:बाइट: अमजद तुगलक, जिलाध्यक्ष, आरजे फाउंडेशन, चूरू।
सऊदी अरब में भारत के 28 कामगार फंसे हुए है। इनमे से चूरू के चार लोग शामिल है। प्लीज इंडिया प्रवासी एंड सेल की मदद से उनकी वतन वापसी के प्रयास शुरू कर दिए गए है। उम्मीद है शीघ्र ही स्वदेश वापसी होगी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.