ETV Bharat / state

चूरूः राजकीय डीबी अस्पताल में चिकित्सकों के 90 में से 26 पद खाली - Posts of doctors vacant in Churu Government DB Hospital

चूरू के राजकीय डीबी अस्पताल की ओपीडी में रोजाना करीब 2700 मरीज इलाज करवाने आते हैं. लेकिन यहां चिकित्सकों के स्वीकृत 90 पदों में से 26 पद खाली हैं, जिससे मरीजों को इलाज के लिए इंतजार करना पड़ता है और परेशानी का सामना करना पड़ता है.

राजकीय डीबी अस्पताल, Government DB Hospital
राजकीय डीबी अस्पताल
author img

By

Published : Jan 13, 2020, 7:03 PM IST

चूरू. चिकित्सा विभाग की ओर से जिले के सरकारी अस्पतालों में मरीजों को निःशुल्क जांच और दवाईयों के साथ ही कई बेहतरीन चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है. लेकिन इन सब के बाद भी चूरू जिला मुख्यालय स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय मेडिकल कॉलेज से संबंद्ध राजकीय डीबी अस्पताल में डॉक्टर्स की कमी के कारण मरीजों को परेशानी हो रही है.

राजकीय डीबी अस्पताल में चिकित्सकों के 90 में से 26 पद खाली

जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय के डीबी अस्पताल की ओपीडी में रोजाना करीब 2700 मरीज इलाज करवाने आते हैं. लेकिन यहां चिकित्सकों के स्वीकृत 90 पदों में से 26 पद खाली हैं, जिससे मरीजों को इलाज के लिए इंतजार करना पड़ता है और परेशानी का सामना करना पड़ता है.

पढ़ें- श्रीगंगानगर: नवजात की मौत का आंकड़ा सबसे कम, लेकिन संसाधन और स्टाफ की कमी से जूझ रहे अस्पताल

बता दें कि राजकीय डीबी अस्पताल में चिकित्सकों के कुल 90 पद स्वीकृत हैं. इनमें से यहां कुल 26 पद खाली हैं. इन 26 पदों में से वरिष्ठ विशेषज्ञ के 3, कनिष्ठ विशेषज्ञ के 7 और चिकित्सा अधिकारी के 16 पद खाली हैं. वहीं, मेडिकल कॉलेज के सभी पदों पर चिकित्सक कार्यरत हैं.

अस्पताल में चिकित्सकों के खाली पद को लेकर अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि खाली पदों पर नियुक्तियां नहीं होने से रेफर करने वाले मरीजों के इलाज पर कोई फर्क नहीं पड़ रहा है, लेकिन सामान्य रोगियों को परेशानी हो रही है. बता दें कि चूरू के डीबी अस्पताल में रोज 2700 मरीज ओपीडी में जांच करवाने आते हैं और यह समस्या लंबे समय से बनी हुई है.

चूरू. चिकित्सा विभाग की ओर से जिले के सरकारी अस्पतालों में मरीजों को निःशुल्क जांच और दवाईयों के साथ ही कई बेहतरीन चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है. लेकिन इन सब के बाद भी चूरू जिला मुख्यालय स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय मेडिकल कॉलेज से संबंद्ध राजकीय डीबी अस्पताल में डॉक्टर्स की कमी के कारण मरीजों को परेशानी हो रही है.

राजकीय डीबी अस्पताल में चिकित्सकों के 90 में से 26 पद खाली

जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय के डीबी अस्पताल की ओपीडी में रोजाना करीब 2700 मरीज इलाज करवाने आते हैं. लेकिन यहां चिकित्सकों के स्वीकृत 90 पदों में से 26 पद खाली हैं, जिससे मरीजों को इलाज के लिए इंतजार करना पड़ता है और परेशानी का सामना करना पड़ता है.

पढ़ें- श्रीगंगानगर: नवजात की मौत का आंकड़ा सबसे कम, लेकिन संसाधन और स्टाफ की कमी से जूझ रहे अस्पताल

बता दें कि राजकीय डीबी अस्पताल में चिकित्सकों के कुल 90 पद स्वीकृत हैं. इनमें से यहां कुल 26 पद खाली हैं. इन 26 पदों में से वरिष्ठ विशेषज्ञ के 3, कनिष्ठ विशेषज्ञ के 7 और चिकित्सा अधिकारी के 16 पद खाली हैं. वहीं, मेडिकल कॉलेज के सभी पदों पर चिकित्सक कार्यरत हैं.

अस्पताल में चिकित्सकों के खाली पद को लेकर अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि खाली पदों पर नियुक्तियां नहीं होने से रेफर करने वाले मरीजों के इलाज पर कोई फर्क नहीं पड़ रहा है, लेकिन सामान्य रोगियों को परेशानी हो रही है. बता दें कि चूरू के डीबी अस्पताल में रोज 2700 मरीज ओपीडी में जांच करवाने आते हैं और यह समस्या लंबे समय से बनी हुई है.

Intro:चूरू। प्रदेश सरकार और चूरू के जनप्रतिनिधि कई बार जिले के अस्पतालों में डॉक्टर्स के खाली पदों पर नियुक्ति के वादे कर चुके है। चिकित्सा विभाग की ओर से भी जिले के सरकारी अस्पतालों में मरीजों को निशुल्क जांच व दवाईयों के साथ ही कई बेहतरीन चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है।
लेकिन इन सब के बाद भी चूरू जिला मुख्यालय स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय मेडिकल कॉलेज से संबद्ध राजकीय डीबी अस्पताल में डॉक्टर्स की कमी के कारण मरीजों को परेशानी हो रही है और इलाज के लिए इंतजार करना पड़ रहा है। अस्पताल की ओपीडी में रोजाना करीब 2700 मरीज इलाज करवाने आते है। लेकिन यहां चिकित्सकों के स्वीकृत 90 पदों में से 26 पद खाली है। ऐसे में यहां लोगों को परेशानी हो रही है।


Body:: डीबी अस्पताल में डॉक्टर्स के 26 पद खाली
जिला मुख्यालय के राजकीय डीबी अस्पताल में चिकित्सकों के कुल 90 पद स्वीकृत है। इनमे से यहां कुल 26 पद खाली है। इन 26 पदों में से वरिष्ठ विशेषज्ञ के तीन, कनिष्ठ विशेषज्ञ के सात और चिकित्सा अधिकारी के 16 पद खाली है। मेडिकल कॉलेज के सभी पदों पर चिकित्सक कार्यरत है।
इस मामले में अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि खाली पदों पर नियुक्तियां नहीं होने से रैफर करने वाले मरीजों के इलाज पर कोई फर्क नहीं पड़ रहा है, लेकिन सामान्य रोगियों को जरूर परेशानी हो रही है। बतादे कि चूरू के डीबी अस्पताल में रोज 2700 मरीज ओपीडी में जांच करवाने आते है। यह समस्या लंबे समय से बनी हुई है।


Conclusion:बाइट: डॉ. एफएच गौरी, कार्यवाहक अधीक्षक, राजकीय डीबी अस्पताल, चूरू।
अस्पताल में चिकित्सकों के 26 पद खाली है। इनमें वरिष्ठ और कनिष्ठ विशेषज्ञ के साथ मेडिकल ऑफिसर के पद खाली है। रोजाना 2700 की ओपीडी है। इसलिए मरीजों को डॉक्टर्स को दिखाने के लिए इंतजार करना पड़ता है, फिर भी सब मरीजों को देखा जा रहा है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.