राजसमंद. जिले में लगातार कोरोना वायरस महामारी के आंकड़ों में बढ़ोतरी हो रही है. मंगलवार को आई रिपोर्ट में दो नए कोरोना से संक्रमित मरीज सामने आए हैं, जिन्हें संस्थागत आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है.
वहीं पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आने वाले लोगों के सैंपल लेने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. बता दें कि कोरोना मरीजों की जानकारी सीएमएचओ डॉ. जे.पी. बुनकर ने दी है. उन्होंने बताया कि जिले में 22 लोग पूरी तरह कोरोना से मुक्त हो गए हैं और उन्हें संस्थागत आइसोलेशन से छुट्टी दे दी गई है.
जिले में अब तक 13 हजार 767 कोरोना के सैंपल लिए जा चुके हैं. जिसमें से 389 पॉजिटिव और 12 हजार 824 नेगेटिव पाए गए हैं. जानकारी के मुताबिक 554 सैंपल की रिपोर्ट आनी अभी बाकि है.
जिले के विभिन्न संस्थागत आइसोलेशन सेंटर में कुल 88 व्यक्ति भर्ती किए गए हैं. वहीं अब तक कुल 298 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं. अभी वर्तमान में जिले में 78 एक्टिव केस हैं और राजसमंद में लगातार सैंपल लेने का काम किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: विश्वेंद्र सिंह दिनभर करते रहे TWITTER पर बयान जारी, कहा- आज तो 20-20 था, कल से टेस्ट मैच चालू है
चिकित्सा विभाग की ओर से कोरोना महामारी को देखते हुए अस्पताल में बाहर से आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को सैनिटाइजर और मास्क पहनने की हिदायत दी गई है. वहीं लोगों से अपील की जा रही है कि कोरोना से बचाव के लिए सरकार की गाइडलाइन का सख्ती से पालन करें.