ETV Bharat / state

चूरू में प्रवासी मजदूरों को वितरित किए गए राशन किट - वितरित किया राशन सामग्री

चूरू में सोमवार को एनएसयूआई के पूर्व प्रदेश सचिव कैलाश सैनी की अगुवाई में जरूरतमंद लोगों को राशन किट वितरित किया गया. कैलाश सैनी ने बताया कि प्रवासी मजदूरों की पीड़ा को समझते हुए सोमवार को 151 राशन किट वितरित किए गए हैं. इस दौरान यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मानवेंद्र बुडानिया भी मौजूद रहे.

ration materials distribution, चूरू न्यूज़
चूरू में मजदूरों को वितरित किया गया राशन किट
author img

By

Published : Jun 8, 2020, 7:26 PM IST

Updated : Jun 8, 2020, 7:43 PM IST

चूरू. लॉकडाउन के दौरान किसी तरह परेशान मजदूरों की घर वापसी तो हो गई है, लेकिन अब प्रवासी मजदूर बेरोजगार हैं. अब अनलॉक-1 के दौरान भी प्रवासी मजदूरों को दो वक्त की रोटी मुश्किल से नसीब हो रही है. प्रवासी मजदूरों के इस तकलीफ को समझने हुए कई सामाजिक और राजनीतिक संगठनों से जुड़े लोग इनकी सहायता के लिए आगे आ रहे हैं.

चूरू में मजदूरों को वितरित किया गया राशन किट
सोमवार को चूरू जिला मुख्यालय पर एनएसयूआई के पूर्व प्रदेश सचिव कैलाश सैनी की अगुवाई में जरूरतमंद लोगों को राशन किट वितरित किया गया. इस दौरान पूर्व प्रदेश सचिव कैलाश सैनी ने कहा कि भले ही देश में अब अनलॉक-1 के तहत छूट दे दी गई है. लेकिन, कोरोना कॉल में बेरोजगार हुए प्रवासी मजदूरों के सामने रोजी-रोटी का संकट बरकरार है.

पढ़ें: चिकित्सा विभाग का दावा- राजस्थान ने हासिल किया प्रतिदिन 25 हजार जांच का लक्ष्य, रिकवरी रेट भी बढ़ा

कैलाश सैनी ने बताया कि प्रवासी मजदूरों की इस पीड़ा को समझते हुए सोमवार को 151 राशन किट वितरित किए गए हैं. इसमें आटा, दाल, चावल और तेल शामिल है. इस दौरान यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मानवेंद्र बुडानिया भी मौजूद रहे.

बता दें कि इससे पहले एनएसयूआई के पूर्व प्रदेश सचिव कैलाश सैनी और उनके साथियों ने रक्तदान शिविर भी लगाया था. इसके अलावा पशुओं के लिए चारे की व्यवस्था की थी और कोरोना योद्धाओं को मास्क के साथ सैनिटाइजर भी भेंट कर चुके हैं.

चूरू. लॉकडाउन के दौरान किसी तरह परेशान मजदूरों की घर वापसी तो हो गई है, लेकिन अब प्रवासी मजदूर बेरोजगार हैं. अब अनलॉक-1 के दौरान भी प्रवासी मजदूरों को दो वक्त की रोटी मुश्किल से नसीब हो रही है. प्रवासी मजदूरों के इस तकलीफ को समझने हुए कई सामाजिक और राजनीतिक संगठनों से जुड़े लोग इनकी सहायता के लिए आगे आ रहे हैं.

चूरू में मजदूरों को वितरित किया गया राशन किट
सोमवार को चूरू जिला मुख्यालय पर एनएसयूआई के पूर्व प्रदेश सचिव कैलाश सैनी की अगुवाई में जरूरतमंद लोगों को राशन किट वितरित किया गया. इस दौरान पूर्व प्रदेश सचिव कैलाश सैनी ने कहा कि भले ही देश में अब अनलॉक-1 के तहत छूट दे दी गई है. लेकिन, कोरोना कॉल में बेरोजगार हुए प्रवासी मजदूरों के सामने रोजी-रोटी का संकट बरकरार है.

पढ़ें: चिकित्सा विभाग का दावा- राजस्थान ने हासिल किया प्रतिदिन 25 हजार जांच का लक्ष्य, रिकवरी रेट भी बढ़ा

कैलाश सैनी ने बताया कि प्रवासी मजदूरों की इस पीड़ा को समझते हुए सोमवार को 151 राशन किट वितरित किए गए हैं. इसमें आटा, दाल, चावल और तेल शामिल है. इस दौरान यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मानवेंद्र बुडानिया भी मौजूद रहे.

बता दें कि इससे पहले एनएसयूआई के पूर्व प्रदेश सचिव कैलाश सैनी और उनके साथियों ने रक्तदान शिविर भी लगाया था. इसके अलावा पशुओं के लिए चारे की व्यवस्था की थी और कोरोना योद्धाओं को मास्क के साथ सैनिटाइजर भी भेंट कर चुके हैं.

Last Updated : Jun 8, 2020, 7:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.