चूरू. लॉकडाउन के दौरान किसी तरह परेशान मजदूरों की घर वापसी तो हो गई है, लेकिन अब प्रवासी मजदूर बेरोजगार हैं. अब अनलॉक-1 के दौरान भी प्रवासी मजदूरों को दो वक्त की रोटी मुश्किल से नसीब हो रही है. प्रवासी मजदूरों के इस तकलीफ को समझने हुए कई सामाजिक और राजनीतिक संगठनों से जुड़े लोग इनकी सहायता के लिए आगे आ रहे हैं.
पढ़ें: चिकित्सा विभाग का दावा- राजस्थान ने हासिल किया प्रतिदिन 25 हजार जांच का लक्ष्य, रिकवरी रेट भी बढ़ा
कैलाश सैनी ने बताया कि प्रवासी मजदूरों की इस पीड़ा को समझते हुए सोमवार को 151 राशन किट वितरित किए गए हैं. इसमें आटा, दाल, चावल और तेल शामिल है. इस दौरान यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मानवेंद्र बुडानिया भी मौजूद रहे.
बता दें कि इससे पहले एनएसयूआई के पूर्व प्रदेश सचिव कैलाश सैनी और उनके साथियों ने रक्तदान शिविर भी लगाया था. इसके अलावा पशुओं के लिए चारे की व्यवस्था की थी और कोरोना योद्धाओं को मास्क के साथ सैनिटाइजर भी भेंट कर चुके हैं.