चूरू. जिले के वार्ड 41 में 11 अप्रैल को कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद चिकित्सा विभाग की ओर से इस वार्ड के कुछ लोगों को कोविड 19 संदिग्ध मानते हुए नर्सिंग कॉलेज में क्वारेंटाइन किया गया था. ऐसे में राहत की खबर है कि इनमें से 11 लोगों को शनिवार को क्वारेंटाइन टाइम पूरा होने पर होम आइसोलेशन में भेजा गया हैं.
वार्ड 41 के तीन कोरोना पॉजिटिव में से एक की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद बीकानेर के अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है, जबकि दो का बीकानेर में इलाज चल रहा हैं. बीसीएमएचओ डॉ. एहसान ने बताया कि होम आइसोलेशन में भेजे गए सभी 11 संदिग्धों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई हैं. इन लोगों को चिकित्सा विभाग की गाइडलाइन के मुताबिक अब 14 दिन तक घर मे सेल्फ क्वारेंटाइन रहना होगा.
पढ़ेंः SPECIAL REPORT: जयपुर में कोरोना के मामले बढ़ने के पीछे कहीं पतंगबाजी तो कारण नहीं?
वार्ड 41 और 40 को किया था सील
चूरू में 11 और 12 अप्रैल को एक ही परिवार के तीन लोगों के कोविड 19 पॉजिटिव पाए जाने के बाद जिला प्रशासन तुरंत हरकत में आया था और वार्ड 41 और 40 को सील कर दिया गया था. चिकित्सा विभाग की टीमों ने वार्ड के प्रत्येक घर का डोर टू डोर सर्वे किया था. बड़ी संख्या में सेम्पल लिए गए थे और कुछ लोगों को एहतियात के तौर पर क्वारेंटाइन भी किया गया था. हालांकि प्रशासन को राहत मिली कि यहां से कोई नया पॉजिटिव मामला नहीं आया.
नर्सिंग कॉलेज में क्वॉरेंटाइन में रह रहे चूरू के 11 लोगों को होम आइसोलेशन में भेजा गया है. इनकी जांच करवा ली गई है. सभी की कोविड-19 रिपोर्ट भी नेगेटिव आई हैं. फिलहाल सभी लोगों का स्वास्थ्य ठीक है. ऐसे में 14 दिन तक इन्हें होम आइसोलेशन में रहने के निर्देश देकर घर भेजा गया हैं.