चूरू. जिले के तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. रविवार को अंचल में मौसम का मिजाज बदला नजर आया और दोपहर बाद जमकर बारिश भी हुई. जिसकी वजह से तापमान में भी भारी गिरावट दर्ज की गई. पश्चिमी विक्षोभ के चलते हुई इस बारिश के बाद लोगों को गर्मी से भी राहत मिली है.
अंचल के लोगों को भीषण गर्मी से मिली राहत...
अंचल में शनिवार का अधिकतम तापमान 41 डिग्री के करीब दर्ज किया गया था, जिसके बाद रविवार को हुई बारिश के बाद अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. दोपहर बाद हुई बारिश के बाद अंचल का मौसम सुहावना हो गया. जिससे जनपद के लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है. रविवार को यहां 40 किलोमीटर की रफ्तार से चली ठंडी हवाओं से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. इसके अलावा रविवार को हुई बारिश को इस हफ्ते बुवाई हुए खेतों के के लिए अमृत बताया जा रहा है. जिसके चलते किसानों के चेहरे खिल उठे हैं.
चारों तरफ भरा पानी...
मौसम जानकारों की मानें तो, रविवार को पश्चिमी विक्षोभ के चलते अंचल सहित आसपास के इलाकों में भी बारिश हुई है. जिसकी वजह से हर तरफ पानी ही पानी भरा हुआ है. जिला मुख्यालय की बात करें तो, यहां एक सप्ताह पहले हुई बारिश का पानी अभी नहीं निकल पाया था. उससे बाद अब रविवार को और हुई बारिश के बाद वहां, फिर से पानी भरा देखा गया.