चित्तौड़गढ़. हिंदुस्तान जिंक का पुठोली और दरीबा के प्लांट में काम आने वाला कैल्साइन परिवहन के दौरान ड्राइवरों के जरिए चोरी किया जा रहा था. चंदेरिया थाना पुलिस ने एक बाड़े पर छापा मारकर इस चोरी का खुलासा करते हुए करीब 9 लाख रुपए का कैल्साइन (Zinc Calcine worth Rs 9 lakh seized in Chittorgarh) पकड़ा और एक व्यक्ति को नामजद किया.
कार्रवाई के दौरान आरोपी मौके से भाग निकला. जिंक की लैब में जिंक का कैल्साइन होने की पुष्टि के बाद सूचना पर जिनका अधिकारी थाने पहुंचे और रिपोर्ट दी. थाना प्रभारी कैलाश चंद्र के अनुसार हेड कांस्टेबल रईस मोहम्मद सूचना पर शिरडी गांव स्थित महेंद्र गिरी गोस्वामी के बाड़े में पहुंचा, जहां एक ट्रक खड़ा मिला. इसके अलावा दो कमरों में मिट्टी से बने 50 से 60 कट्टे भी दिखे. जांच के दौरान यह जिंक ऑक्साइड अर्थात केल्साइन निकला. सूचना पर जिंक प्लांट के सुरक्षा सहायक प्रबंधक पद लोचन पहुंचे.
पढ़ें: जिंक प्लांट के लाखों के जिंक कैल्साइन चोरी का खुलासा, तीन को किया गिरफ्तार
लिफ्ट के दौरान कराई गई जांच में कैल्साइन जिंक का ही निकला जो कि पुठोली और दरीबा प्लांट में केमिकल मिक्सिंग के दौरान काम आता है. जिंंक के अलावा यह अन्य किसी भी प्लांट द्वारा नहीं मंगवाया जाता. दोनों ही प्लांटों में बल्करों से कैल्साइन लाया जाता है. संभवत रास्ते में ट्रक चालकों के जरिए इसकी चोरी करवाई जाती है. फिलहाल पद लोचन की रिपोर्ट पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज करते हुए बाड़ा मलिक महेंद्र गिरी की तलाश शुरू कर दी. कैल्साइन की कीमत करीब 9 लाख रुपए बताई गई है.