ETV Bharat / state

पत्नी और बच्ची को उतारकर आगे बढ़ा बाइक सवार, बोरवेल की रॉड गिरने से मौत - Rajasthan Hindi news

चित्तौड़गढ़ में रविवार शाम को बाइक सवार युवक पर बोरवेल की रॉड गिरने से उसकी मौत हो गई. युवक के परिजनों ने शव उठाने से इनकार कर दिया है. उन्होंने आर्थिक सहायता की मांग की है.

Youth dies after Borewell Rod Fell
बोरवेल की रॉड गिरने से युवक की मौत
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 10, 2023, 6:39 PM IST

Updated : Dec 10, 2023, 7:50 PM IST

चितौड़गढ़. सदर थाना अंतर्गत पारलिया में रविवार शाम को बाइक सवार युवक पर बोरवेल की रॉड निकलकर गिर गई. युवक को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. फिलहाल, पुलिस ने शव मुर्दाघर में रखवा दिया है. वहीं, घटना की सूचना के बाद युवक के परिजन और बड़ी संख्या में लोग अस्पताल के बाहर पहुंच गए और शव नहीं उठाने पर अड़े हैं. उन्होंने मृतक के आश्रितों के लिए आर्थिक सहायता देने की मांग की है.

पत्नी-बच्ची को उतारकर आगे बढ़ा : मृतक के ससुर हेमराज डांगी ने बताया कि उनके छोटे भाई का निधन हो गया था. गमी में शामिल होने के लिए दामाद गिलुंड निवासी 35 वर्षीय मदन पुत्र रतनलाल डांगी, बेटी नारायणी अपनी बच्ची के साथ पारलिया गए थे. गांव के बाहर बोरिंग हो रही थी, इस चलते बोरवेल रोड पर ही खड़ी थी. रोड क्रॉस करने के लिए मदन ने पत्नी और बच्ची को बाइक से उतार दिया और खुद बाइक निकालने लगा. इस दौरान अचानक बोरवेल की रॉड निकलकर उसकी गर्दन पर आ गिरी. एकाएक इस घटना से वहां हड़कंप मच गया.

पढ़ें. बाड़मेर में अनियंत्रित होकर खाई में गिरी स्कार्पियो, दो लोगों की मौत, एक की हालत नाजुक

आर्थिक सहायता की मांग : वहां मौजूद लोगों ने तत्काल ही युवक को जिला चिकित्सालय पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. इस बीच, बोरवेल मशीन का चालक घबराकर मौके से फरार हो गया. सूचना पर गिलुंड के साथ ससुराल पक्ष से भी बड़ी संख्या में लोग पहुंच गए. उनका कहना था कि मृतक के परिवार में पत्नी, 3 बच्चे हैं. परिवार में कमाने वाला और कोई नहीं है. जब तक मृतक आश्रितों के लिए आर्थिक सहायता नहीं दी जाती, शव नहीं उठाया जाएगा

चितौड़गढ़. सदर थाना अंतर्गत पारलिया में रविवार शाम को बाइक सवार युवक पर बोरवेल की रॉड निकलकर गिर गई. युवक को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. फिलहाल, पुलिस ने शव मुर्दाघर में रखवा दिया है. वहीं, घटना की सूचना के बाद युवक के परिजन और बड़ी संख्या में लोग अस्पताल के बाहर पहुंच गए और शव नहीं उठाने पर अड़े हैं. उन्होंने मृतक के आश्रितों के लिए आर्थिक सहायता देने की मांग की है.

पत्नी-बच्ची को उतारकर आगे बढ़ा : मृतक के ससुर हेमराज डांगी ने बताया कि उनके छोटे भाई का निधन हो गया था. गमी में शामिल होने के लिए दामाद गिलुंड निवासी 35 वर्षीय मदन पुत्र रतनलाल डांगी, बेटी नारायणी अपनी बच्ची के साथ पारलिया गए थे. गांव के बाहर बोरिंग हो रही थी, इस चलते बोरवेल रोड पर ही खड़ी थी. रोड क्रॉस करने के लिए मदन ने पत्नी और बच्ची को बाइक से उतार दिया और खुद बाइक निकालने लगा. इस दौरान अचानक बोरवेल की रॉड निकलकर उसकी गर्दन पर आ गिरी. एकाएक इस घटना से वहां हड़कंप मच गया.

पढ़ें. बाड़मेर में अनियंत्रित होकर खाई में गिरी स्कार्पियो, दो लोगों की मौत, एक की हालत नाजुक

आर्थिक सहायता की मांग : वहां मौजूद लोगों ने तत्काल ही युवक को जिला चिकित्सालय पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. इस बीच, बोरवेल मशीन का चालक घबराकर मौके से फरार हो गया. सूचना पर गिलुंड के साथ ससुराल पक्ष से भी बड़ी संख्या में लोग पहुंच गए. उनका कहना था कि मृतक के परिवार में पत्नी, 3 बच्चे हैं. परिवार में कमाने वाला और कोई नहीं है. जब तक मृतक आश्रितों के लिए आर्थिक सहायता नहीं दी जाती, शव नहीं उठाया जाएगा

Last Updated : Dec 10, 2023, 7:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.