चित्तौड़गढ़. चित्तौड़गढ़-उदयपुर मार्ग पर एक युवक पर हमला कर लूटपाट किए जाने का मामला सामने आया (Youth attack and loot case in Chittorgarh) है. हमलावर की पहचान कर ली गई है. करीब 1 लाख 18 हजार और सोने की चेन लूटने की जानकारी दी गई है. मामले में सदर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार, दाधीच समाज के अध्यक्ष प्रह्लाद तिवारी अपने निजी कार्य से शनिवार को चित्तौड़गढ़ की ओर आ रहे थे. रिठोला चौराहे पर एक होटल के बाहर सेन्थी चित्तौड़गढ़ निवासी मोनू सलूजा (जगजीत सिंह) ने उन्हें रोक लिया एवं तलवार से हमला कर दिया. तिवारी अचेत होकर गिर गया और मौके से मोनू सलूजा नामक युवक भाग खड़ा हुआ.
पढ़ें: धौलपुर: एजेंसी बंद कर घर जा रहे युवक पर लाठी-डंडों से हमला...ट्रॉमा सेंटर में भर्ती
एक राहगीर ने जब तिवारी को इस हालत में देखा और पहचान लिया. वह उसे चित्तौड़गढ़ के सांवलियाजी चिकित्सालय में ले गया. जहां डॉक्टर्स की टीम ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देख कर प्रह्लाद को उदयपुर के लिए रेफर कर दिया. उदयपुर में प्रह्लाद को महाराणा भोपाल राजकीय चिकित्सालय में आईसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया है. पुलिस रिपोर्ट के अनुसार तिवारी के दो मोबाइल, 1 लाख 80 हजार नकद, सोने की चेन एव अंगूठी गायब है. मोनू के खिलाफ प्राणघातक हमला तथा लूटपाट का प्रकरण दर्ज किया गया है.