कपासन (चित्तौड़गढ़). जिले के कपासन स्थित जुबिलेंट खाद फैक्ट्री सिंहपुर में शेड मरम्मत के दौरान एक मजदूर का पांव फिसल गया. जिसके बाद मजदूर नीचे गिर गया और उसकी मौत हो गई. इसके बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया.
पढ़ें- बीकानेर में 1 साल के मासूम के साथ फंदे पर झूली मां
मृतक के पिता ने मामले को लेकर पुलिस ने एक रिपोर्ट दर्ज करवाया है. रिपोर्ट में उसने बताया कि करीब 10 दिन पहले जुबिलेंट फैक्ट्री में शेड मेंटेनेंस का कार्य लिया था, जिसे चार-पांच दिन पहले ही शुरू कर दिया था. रोज की तरह प्रार्थी के साथ मजदूर काम करने पहुंचे. इसी दौरान सुबह मजदूर राजू पिता नारायण लाल निनामा बेल्ट बांधकर मेंटेनेंस का कार्य कर रहा था. उसका अचानक पांव फिसल गया और वह नीचे गिर गया.
इसके बाद वहां मौजूद मजदूरों ने उसे सांवलिया अस्पताल चित्तौड़गढ़ में भर्ती करवाया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.
दूधली मोड़ के पास चलती गाड़ी में लगी आग, बड़ा हादसा टला
बस्सी क्षेत्र के दूधली मोड़ के पास दौसा की तरफ जा रहे चलती गाड़ी में अचानक आग लग गई. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दमकल को बुलाकर आग पर काबू पाया, जिससे बड़ा हादसा टल गया.