चित्तौड़गढ़. भदेसर थाना क्षेत्र में शनिवार को खांसी की दवा समझकर एक महिला ने कीटनाशक पी लिया. गंभीर हालत में उसे जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां देर रात उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के हवाले कर दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
हेड कांस्टेबल रतन लाल माली ने बताया कि घटना धारोल गांव की है. 40 वर्षीय मोन्ना कंवर पत्नी शंकर सिंह रावत राजपूत को खांसी थी. उसका भदेसर में इलाज भी करवाया गया. शनिवार शाम खांसी ज्यादा आने पर उसने दवाइयों के साथ रखी कीटनाशक पी ली. इसके बाद अचानक उसकी तबीयत बिगड़ने लगी. परिजन उसे भदेसर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां प्वाइजनिंग केस मानते हुए प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने चित्तौड़गढ़ रेफर कर दिया. यहां देर रात गहन चिकित्सा इकाई में उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया.
पढ़ें. विवाहिता ने भूलवश पी लिया कीटनाशक, इलाज के दौरान हुई मौत, ये है पूरा मामला
दवाइयों के पास रखा था कीटनाशक : मृतका के पुत्र महेंद्र सिंह की ओर से दी गई रिपोर्ट में बताया गया कि दवाइयों के पास ही फसल पर छिड़काव के काम आने वाला कीटनाशक भी पड़ा था, जिसे उसकी मां ने खांसी की दवाई समझकर पी लिया. तबीयत बिगड़ने पर पूछा तो उन्होंने दवा की ओर इशारा किया जो कि कीटनाशक था. इस पर तत्काल ही उन्हें भदेसर चिकित्सालय ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई. हेड कांस्टेबल ने बताया कि मृतका के पीहर पक्ष के लोगों को भी बुला लिया गया है. पुत्र की रिपोर्ट पर पोस्टमार्टम करवा कर शव सौंप दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मामले की जांच होगी.