ETV Bharat / state

शीतकालीन अवकाश 10 जनवरी तक बढ़ाया, वहीं निजी स्कूल कर रहे मनमानी, मामला पहुंचा थाने

प्रदेश में शीतलहर को देखते हुए कई जिलों में स्कूलों के शीतकालीन अवकाश को बढ़ाया गया है. चित्तौड़गढ़ में कलेक्टर ने कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों के अवकाश को 10 जनवरी तक बढ़ा दिया (Winter vacation extended in Chittorgarh) है. वहीं जयपुर में एक निजी स्कूल के शीतकालीन अवकाश में खुलने के चलते संचालक और अभिभावकों में विवाद इतना बढ़ गया कि मामला थाने पहुंच गया.

Winter vacation extended in Chittorgarh, case filed against a Jaipur school
शीतकालीन अवकाश 10 जनवरी तक बढ़ाया, वहीं निजी स्कूल कर रहे मनमानी, मामला पहुंचा थाने
author img

By

Published : Jan 5, 2023, 11:19 PM IST

जयपुर/चित्तौड़गढ़. चित्तौड़गढ़ में भयंकर शीतलहर को देखते हुए जिला प्रशासन ने कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों के लिए 10 जनवरी तक अवकाश घोषित कर दिया (Winter vacation extended in Chittorgarh) है. वहीं जयपुर में शीतकालीन अवकाश के दौरान भी एक निजी स्कूल के खुलने और वहां इसके चलते विवाद होने का मामला सामने आया है. कोटा में कोचिंग कक्षाओं का समय भी सुबह 8 बजे से किया गया है.

वहीं कोटा में जिला कलेक्टर ने शीतलहर को देखते हुए कोचिंग संस्थाओं का समय बदल दिया (Coaching institutes time changed in Kota) है. कोटा में 15 जनवरी से कोचिंग कक्षाएं सुबह 8 बजे से संचालित होंगी. आम तौर पर कोचिंग क्लासेज का समय सुबह 6.30 से 7 बजे तक रहता है. कोटा में कोचिंग कक्षाओं का समय भी सुबह 8 बजे से किया गया है.

चित्तौड़गढ़ में यह अवकाश समस्त राजकीय एवं गैर-राजकीय विद्यालयों के विद्यार्थियों के लिए ही घोषित किया गया है. आदेश के तहत समस्त विद्यालय स्टाफ निर्धारित समयानुसार विद्यालयों में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे. चित्तौड़गढ़ शहर सहित जिले भर में पिछले 3 दिन से कड़ाके की सर्दी पड़ रही है और शीतलहर से गलन बढ़ गई. हालत यह हैं कि पिछले 2 दिन से पूरा शहर घने कोहरे के आगोश में है. मौसम विभाग ने भी 3 से 4 दिन तक तेज सर्दी और गलन की चेतावनी जारी की है. चित्तौड़गढ़ का पारा गुरुवार को न्यूनतम 3.1 डिग्री तक पहुंच गया.

पढ़ें: शीतलहर का कहर, जयपुर, कोटा व सिरोही में 7 जनवरी तक स्कूलों में अवकाश घोषित

इधर जिला कलेक्टर के आदेश को देखते हुए मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ने सभी ब्लॉक को शिक्षा अधिकारियों को आदेश जारी कर दिए गए हैं. इसके तहत आदेशों की कड़ाई से पालना सुनिश्चित करने को कहा गया है. इसके अलावा समय-समय पर इसकी पालना के लिए मॉनिटरिंग और निरीक्षण करने के भी आदेश दिए गए हैं. बता दें कि शिक्षा विभाग द्वारा पहले 6 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश घोषित किया गया था. 7 जनवरी से स्कूल फिर से शुरू किए जाने थे, लेकिन कड़ाके की ठंड को देखते हुए जिला कलेक्टर के आदेश के बाद कक्षा 8 तक के बच्चों को 10 जनवरी तक की राहत दी गई.

जयपुर में स्कूल डायरेक्टर ने की बदसलूकी: जयपुर शहर में बढ़ती सर्दी को देखते हुए 5 जनवरी तक स्कूलों में शीतकालीन अवकाश चल रहा है. जयपुर कलेक्टर ने गुरुवार को एक आदेश जारी किया और आदेश के तहत अब स्कूलों में 7 जनवरी तक अवकाश रहेगा. एक अभिभावक की शिकायत पर संयुक्त अभिभावक संघ की टीम गुरुवार को त्रिवेणी नगर स्थित निजी स्कूल वार्ता के लिए पहुंचे, तो पहले स्कूल प्रिंसिपल ने आदेश की जानकारी नही होने का हवाला दिया. इसके बाद स्कूल डायरेक्टर ने बदसलूकी की और अपने आपको सरकार और कलेक्टर के आदेश से बड़ा बताया.

पढ़ें: कड़ाके की सर्दी को देखते हुए स्कूलों का अवकाश 2 दिन बढ़ाया, मौसम विभाग का येलो एलर्ट

अभिभावक संघ ने लगाए आरोप: संघ के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद अग्रवाल ने कहा कि संयुक्त अभिभावक संघ अभिभावकों का रजिस्टर्ड समूह है. अभिभावक से स्कूल खुलने की सूचना मिली तो हम स्कूल प्रिंसिपल से वार्ता करने गए. वार्ता के दौरान स्कूल डायरेक्टर बीच में आ गए और हमें स्कूल से निकलने की धमकी दी और कही भी शिकायत दर्ज करवाने को कहा. स्कूल से बाहर आये तो डायरेक्टर ने दो स्टॉफ कर्मचारी को हमारी गाड़ी के पास भेजा.

पढ़ें: नए साल पर मिलेगी पुलिसकर्मियों को साप्ताहिक अवकाश की सौगात, ये है योजना

उन्होंने आरोप लगाया कि पहले उन्होंने हमारी और गाड़ी की फोटो ली. इसके बाद मेरा मोबाइल छीनने लगे. उन्होंने धमकी देते हुए संघ के प्रवक्ता अभिषेक जैन बिट्टू का हाथ मोड़ दिया और चश्मा छीन लिया. साथ ही मारने की धमकी भी दी. अग्रवाल ने बताया कि स्कूल प्रशासन के इस बर्ताव के बाद हमने शिप्रा पथ थाने में जाकर शिकायत दर्ज करवाई. साथ ही जयपुर कलेक्टर, जिला शिक्षा अधिकारी सहित मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री को भी स्कूल की शिकायत भेजकर कार्रवाई की मांग की है.

जयपुर/चित्तौड़गढ़. चित्तौड़गढ़ में भयंकर शीतलहर को देखते हुए जिला प्रशासन ने कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों के लिए 10 जनवरी तक अवकाश घोषित कर दिया (Winter vacation extended in Chittorgarh) है. वहीं जयपुर में शीतकालीन अवकाश के दौरान भी एक निजी स्कूल के खुलने और वहां इसके चलते विवाद होने का मामला सामने आया है. कोटा में कोचिंग कक्षाओं का समय भी सुबह 8 बजे से किया गया है.

वहीं कोटा में जिला कलेक्टर ने शीतलहर को देखते हुए कोचिंग संस्थाओं का समय बदल दिया (Coaching institutes time changed in Kota) है. कोटा में 15 जनवरी से कोचिंग कक्षाएं सुबह 8 बजे से संचालित होंगी. आम तौर पर कोचिंग क्लासेज का समय सुबह 6.30 से 7 बजे तक रहता है. कोटा में कोचिंग कक्षाओं का समय भी सुबह 8 बजे से किया गया है.

चित्तौड़गढ़ में यह अवकाश समस्त राजकीय एवं गैर-राजकीय विद्यालयों के विद्यार्थियों के लिए ही घोषित किया गया है. आदेश के तहत समस्त विद्यालय स्टाफ निर्धारित समयानुसार विद्यालयों में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे. चित्तौड़गढ़ शहर सहित जिले भर में पिछले 3 दिन से कड़ाके की सर्दी पड़ रही है और शीतलहर से गलन बढ़ गई. हालत यह हैं कि पिछले 2 दिन से पूरा शहर घने कोहरे के आगोश में है. मौसम विभाग ने भी 3 से 4 दिन तक तेज सर्दी और गलन की चेतावनी जारी की है. चित्तौड़गढ़ का पारा गुरुवार को न्यूनतम 3.1 डिग्री तक पहुंच गया.

पढ़ें: शीतलहर का कहर, जयपुर, कोटा व सिरोही में 7 जनवरी तक स्कूलों में अवकाश घोषित

इधर जिला कलेक्टर के आदेश को देखते हुए मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ने सभी ब्लॉक को शिक्षा अधिकारियों को आदेश जारी कर दिए गए हैं. इसके तहत आदेशों की कड़ाई से पालना सुनिश्चित करने को कहा गया है. इसके अलावा समय-समय पर इसकी पालना के लिए मॉनिटरिंग और निरीक्षण करने के भी आदेश दिए गए हैं. बता दें कि शिक्षा विभाग द्वारा पहले 6 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश घोषित किया गया था. 7 जनवरी से स्कूल फिर से शुरू किए जाने थे, लेकिन कड़ाके की ठंड को देखते हुए जिला कलेक्टर के आदेश के बाद कक्षा 8 तक के बच्चों को 10 जनवरी तक की राहत दी गई.

जयपुर में स्कूल डायरेक्टर ने की बदसलूकी: जयपुर शहर में बढ़ती सर्दी को देखते हुए 5 जनवरी तक स्कूलों में शीतकालीन अवकाश चल रहा है. जयपुर कलेक्टर ने गुरुवार को एक आदेश जारी किया और आदेश के तहत अब स्कूलों में 7 जनवरी तक अवकाश रहेगा. एक अभिभावक की शिकायत पर संयुक्त अभिभावक संघ की टीम गुरुवार को त्रिवेणी नगर स्थित निजी स्कूल वार्ता के लिए पहुंचे, तो पहले स्कूल प्रिंसिपल ने आदेश की जानकारी नही होने का हवाला दिया. इसके बाद स्कूल डायरेक्टर ने बदसलूकी की और अपने आपको सरकार और कलेक्टर के आदेश से बड़ा बताया.

पढ़ें: कड़ाके की सर्दी को देखते हुए स्कूलों का अवकाश 2 दिन बढ़ाया, मौसम विभाग का येलो एलर्ट

अभिभावक संघ ने लगाए आरोप: संघ के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद अग्रवाल ने कहा कि संयुक्त अभिभावक संघ अभिभावकों का रजिस्टर्ड समूह है. अभिभावक से स्कूल खुलने की सूचना मिली तो हम स्कूल प्रिंसिपल से वार्ता करने गए. वार्ता के दौरान स्कूल डायरेक्टर बीच में आ गए और हमें स्कूल से निकलने की धमकी दी और कही भी शिकायत दर्ज करवाने को कहा. स्कूल से बाहर आये तो डायरेक्टर ने दो स्टॉफ कर्मचारी को हमारी गाड़ी के पास भेजा.

पढ़ें: नए साल पर मिलेगी पुलिसकर्मियों को साप्ताहिक अवकाश की सौगात, ये है योजना

उन्होंने आरोप लगाया कि पहले उन्होंने हमारी और गाड़ी की फोटो ली. इसके बाद मेरा मोबाइल छीनने लगे. उन्होंने धमकी देते हुए संघ के प्रवक्ता अभिषेक जैन बिट्टू का हाथ मोड़ दिया और चश्मा छीन लिया. साथ ही मारने की धमकी भी दी. अग्रवाल ने बताया कि स्कूल प्रशासन के इस बर्ताव के बाद हमने शिप्रा पथ थाने में जाकर शिकायत दर्ज करवाई. साथ ही जयपुर कलेक्टर, जिला शिक्षा अधिकारी सहित मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री को भी स्कूल की शिकायत भेजकर कार्रवाई की मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.