चित्तौड़गढ़. जिले में समर्थन मूल्य पर गेहूं चना और सरसों की खरीद प्रक्रिया शुरू हो गई. किसानों से जींस की खरीद शुक्रवार से शुरू होने जा रही है. इसकी तमाम तैयारियों को आज अंतिम रूप दिया गया. जिले में इसके लिए 33 केंद्र प्रस्तावित किए गए हैं जहां किसानों की संख्या के आधार पर क्रमवार जींस की खरीद होगी.
इनमें से 14 केंद्रों पर भारतीय खाद्य निगम सीधी खरीद करने जा रही है. वही 19 स्थानों पर राजफेड खरीद करेगा. इसके लिए जिला प्रशासन ने संबंधित एजेंसियों को सूचना दे दिया गया है और उसी के अनुसार खरीद केंद्रों पर बारदान, तुलाई के उपकरण, छाया पानी की व्यवस्था की जा रही है.
चित्तौड़गढ़ पंचायत समिति क्षेत्र में 7 केंद्र बनाए गए हैं. इन केंद्रों पर पंजीकृत किसानों की जींस की खरीदारी समर्थन मूल्य पर होगी. मंडी सूत्रों के अनुसार गेहूं का 1975, चना 5100 तथा सरसों का 4650 रुपए प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य रखा गया है.
पढ़ें- Viral Video : कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव की फिसली जुबान, सीएम गहलोत को बता दिया चिकित्सा मंत्री
पंजीकृत किसानों को संबंधित एजेंसी द्वारा तुलाई के लिए उनके मोबाइल पर मैसेज किया जाएगा. कृषि उपज मंडी के वरिष्ठ लिपिक कमलनयन त्रिपाठी ने बताया कि जिला प्रशासन के आदेश अनुसार तमाम तैयारियां कर ली गई है और 2 अप्रैल से पंजीकृत किसानों के जींस की खरीददारी शुरू कर दी जाएगी.