ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़: हत्या के मामले को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन, प्रशासन से की ये मांग

चित्तौड़गढ़ के सदर थाना इलाके में मंगलवार रात हुई हत्या के मामले में बुधवार को ग्रामीणों ने जिला चिकित्सालय के बाहर धरना देकर प्रदर्शन किया. ग्रामीण मुख्य मार्ग पर धरने पर बैठ गए. पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों की समझाइश के बाद धरना खत्म हुआ और ग्रामीण शव उठाने के लिए राजी हुए.

Chittorgarh News, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
चित्तौड़गढ़ में हत्या के मामले को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
author img

By

Published : Jul 22, 2020, 7:01 PM IST

चित्तौड़गढ़. जिले के सदर थाना इलाके में मंगलवार रात हुई हत्या के मामले ने तूल पकड़ लिया है. इस मामले को लेकर बुधवार को ओछड़ी गांव के ग्रामीणों ने जिला चिकित्सालय के बाहर धरना देकर प्रदर्शन किया. साथ ही यातायात भी रोक दिया. ग्रामीण हत्या के आरोपी को तत्काल गिरफ्तार करने और आरोपी की संपत्ति में से मृतक के आश्रितों को मुआवजा दिलाने की मांग कर रह हैं.

चित्तौड़गढ़ में हत्या के मामले को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

वहीं, पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों की समझाइश के बाद धरना खत्म हुआ और ग्रामीण शव उठाने के लिए राजी हुए. पोस्टमॉर्टम के बाद शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया है. कहा जा रहा है कि आरोपी को जल्द पकड़ने और मृतक के परिवार को प्रशासन की तरफ से सहायता देने का वादा किया गया है.

पढ़ें: Special : गुलाबी नगरी के 'लहरिया' के बिना फीका है सावन का 'तीज'

वहीं, मामले में बताया जा रहा है कि मंगलवार रात सदर थाना क्षेत्र के ओछड़ी गांव में रहने वाले मन्नालाल मेघवाल की उसके भतीजे दिलीप मेघवाल ने ही धारदार हथियार से हत्या की है. रात को शव जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवा दिया गया था. इस मामले में बुधवार सुबह जिला चिकित्सालय परिसर की मोर्चरी के बाहर बड़ी संख्या में ग्रामीण इकट्ठे हो गए और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की. इसके बाद चिकित्सालय के बाहर चित्तौड़गढ़-उदयपुर मुख्य मार्ग को भी अवरुद्ध कर दिया गया और ग्रामीण मुख्य मार्ग पर धरने पर बैठ गए.

ग्रामीण हत्या के आरोपी दिलीप मेघवाल को जल्द गिरफ्तार करने और मृतक के परिजनों को मुआवजा दिलाए देने की मांग करने लगे. पहले सदर थाना पुलिस ही मौके पर थी. लेकिन, ग्रामीणों के प्रदर्शन को देखते हुए आस-पास के पुलिस थानों से भी अतिरिक्त जाब्ता मंगवाकर तैनात कर दिया था.

पढ़ें: Covid-19 : राजस्थान में कोरोना के 226 नए मामले, 4 की मौत...संक्रमितों की कुल संख्या हुई 31,599

इस दौरान विवाद की सूचना मिलने पर तहसीलदार भूपेंद्र वर्मा, चितौड़गढ़ पुलिस उप अधीक्षक अमित सिंह और सदर थानाधिकारी विक्रम सिंह, शहर कोतवाल तुलसीराम प्रजापत मौके पर पहुंचे. सभी ने ग्रामीणों से काफी देर तक समझाइश की. पुलिस और प्रशासन की समझाइश के बाद ग्रामीण मान गए और शव को अंतिम संस्कार के लिए ओछड़ी गांव ले गए.

चित्तौड़गढ़. जिले के सदर थाना इलाके में मंगलवार रात हुई हत्या के मामले ने तूल पकड़ लिया है. इस मामले को लेकर बुधवार को ओछड़ी गांव के ग्रामीणों ने जिला चिकित्सालय के बाहर धरना देकर प्रदर्शन किया. साथ ही यातायात भी रोक दिया. ग्रामीण हत्या के आरोपी को तत्काल गिरफ्तार करने और आरोपी की संपत्ति में से मृतक के आश्रितों को मुआवजा दिलाने की मांग कर रह हैं.

चित्तौड़गढ़ में हत्या के मामले को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

वहीं, पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों की समझाइश के बाद धरना खत्म हुआ और ग्रामीण शव उठाने के लिए राजी हुए. पोस्टमॉर्टम के बाद शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया है. कहा जा रहा है कि आरोपी को जल्द पकड़ने और मृतक के परिवार को प्रशासन की तरफ से सहायता देने का वादा किया गया है.

पढ़ें: Special : गुलाबी नगरी के 'लहरिया' के बिना फीका है सावन का 'तीज'

वहीं, मामले में बताया जा रहा है कि मंगलवार रात सदर थाना क्षेत्र के ओछड़ी गांव में रहने वाले मन्नालाल मेघवाल की उसके भतीजे दिलीप मेघवाल ने ही धारदार हथियार से हत्या की है. रात को शव जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवा दिया गया था. इस मामले में बुधवार सुबह जिला चिकित्सालय परिसर की मोर्चरी के बाहर बड़ी संख्या में ग्रामीण इकट्ठे हो गए और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की. इसके बाद चिकित्सालय के बाहर चित्तौड़गढ़-उदयपुर मुख्य मार्ग को भी अवरुद्ध कर दिया गया और ग्रामीण मुख्य मार्ग पर धरने पर बैठ गए.

ग्रामीण हत्या के आरोपी दिलीप मेघवाल को जल्द गिरफ्तार करने और मृतक के परिजनों को मुआवजा दिलाए देने की मांग करने लगे. पहले सदर थाना पुलिस ही मौके पर थी. लेकिन, ग्रामीणों के प्रदर्शन को देखते हुए आस-पास के पुलिस थानों से भी अतिरिक्त जाब्ता मंगवाकर तैनात कर दिया था.

पढ़ें: Covid-19 : राजस्थान में कोरोना के 226 नए मामले, 4 की मौत...संक्रमितों की कुल संख्या हुई 31,599

इस दौरान विवाद की सूचना मिलने पर तहसीलदार भूपेंद्र वर्मा, चितौड़गढ़ पुलिस उप अधीक्षक अमित सिंह और सदर थानाधिकारी विक्रम सिंह, शहर कोतवाल तुलसीराम प्रजापत मौके पर पहुंचे. सभी ने ग्रामीणों से काफी देर तक समझाइश की. पुलिस और प्रशासन की समझाइश के बाद ग्रामीण मान गए और शव को अंतिम संस्कार के लिए ओछड़ी गांव ले गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.