ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ में 'म्हारी योजना म्हारो अधिकारी' शिविर का आयोजन - mhari yojana maharo adhikari

चित्तौड़गढ़ के कपासन में 'म्हारी योजना म्हारो अधिकारी' शिविर में ग्रामीणों को अपर जिला न्यायाधीश ने कानून और जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी.

mhari yojana maharo adhikari,  Model scheme
'म्हारी योजना म्हारो अधिकारी' के बारे में ग्रामीणों को कराया गया अवगत
author img

By

Published : Oct 11, 2020, 7:11 PM IST

कपासन(चित्तौड़गढ़). ताल्लुका विधिक सेवा समिति की तरफ से गांव मुगाना में माॅडल स्कीम के तहत 'म्हारी योजना म्हारो अधिकारी शिविर' में अपर जिला न्यायाधीश ने ग्रामीणों को कानून और जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी. मुगाना स्थित सांवलिया धाम आश्रम में अपर जिला न्यायाधिश सुनील कुमार ओझा ने कहा कि न्याय की प्रथम सीढ़ी परिवार से आरम्भ होती है.

पढ़ें: नगर निगम चुनाव : BJP का टिकट चाहिए तो आवेदन के साथ बताएं...आपके वार्ड में और कौन हो सकता है जिताऊ उम्मीदवार

अपर जिला न्यायाधीश ने कहा कि घर पर जिस प्रकार का वातावरण होगा, वैसा ही मोहल्ले में गांव में और देश में होगा. इसलिए अपने पड़ोसी के साथ, गांव वालों के साथ सौहार्दपूर्ण संबंध रखें. ओझा ने गांवों की चौपालों पर गांव के विकास की बात करने के लिए ग्रामीणों को प्रोहत्साहित किया. लोगों से कहा कि वो उन्हें गांव के विकास के लिए सरकार की तरफ से चलाई जा रही सभी योजनाओं का पता होना चाहिए.

ओझा ने कहा कि जलस्तर को ऊपर लाने के लिए जल संवर्धन व संरक्षण पर भी ग्रामीणों को काम करना चाहिए. उन्होंने जन सहभागिता पर जोर दिया. प्रदेश सरकार की तरफ से चलाए जा रहे कोरोना जन जागरूकता कार्यक्रम के तहत अपर न्यायाधीश ने लोगों को कोरोना से कैसे बचा जाए, इसके बारे में टिप्स दिए.

कपासन(चित्तौड़गढ़). ताल्लुका विधिक सेवा समिति की तरफ से गांव मुगाना में माॅडल स्कीम के तहत 'म्हारी योजना म्हारो अधिकारी शिविर' में अपर जिला न्यायाधीश ने ग्रामीणों को कानून और जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी. मुगाना स्थित सांवलिया धाम आश्रम में अपर जिला न्यायाधिश सुनील कुमार ओझा ने कहा कि न्याय की प्रथम सीढ़ी परिवार से आरम्भ होती है.

पढ़ें: नगर निगम चुनाव : BJP का टिकट चाहिए तो आवेदन के साथ बताएं...आपके वार्ड में और कौन हो सकता है जिताऊ उम्मीदवार

अपर जिला न्यायाधीश ने कहा कि घर पर जिस प्रकार का वातावरण होगा, वैसा ही मोहल्ले में गांव में और देश में होगा. इसलिए अपने पड़ोसी के साथ, गांव वालों के साथ सौहार्दपूर्ण संबंध रखें. ओझा ने गांवों की चौपालों पर गांव के विकास की बात करने के लिए ग्रामीणों को प्रोहत्साहित किया. लोगों से कहा कि वो उन्हें गांव के विकास के लिए सरकार की तरफ से चलाई जा रही सभी योजनाओं का पता होना चाहिए.

ओझा ने कहा कि जलस्तर को ऊपर लाने के लिए जल संवर्धन व संरक्षण पर भी ग्रामीणों को काम करना चाहिए. उन्होंने जन सहभागिता पर जोर दिया. प्रदेश सरकार की तरफ से चलाए जा रहे कोरोना जन जागरूकता कार्यक्रम के तहत अपर न्यायाधीश ने लोगों को कोरोना से कैसे बचा जाए, इसके बारे में टिप्स दिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.