ETV Bharat / state

अवैध बजरी परिवहन मामले में दो ट्रक चालक डिटेन, पुलिस के डर से हाईवे पर ही चलती गाड़ी से खाली की बजरी - ट्रक चालक डिटेन

चित्तौड़गढ़ में बजरी माफिया के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज पुलिस ने रेत से भरे दो ट्रक जब्त कर चालकों को डिटेन किया है. इसके बाद पुलिस ने इसकी सूचना खनिज विभाग को दी है.

illegal gravel transport in chittorgarh
पुलिस के डर से हाईवे पर ही चलती गाड़ी से खाली की बजरी
author img

By

Published : Jan 9, 2021, 6:15 PM IST

चित्तौड़गढ़. जिले में बजरी माफिया के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज पुलिस ने रेत से भरे दो ट्रक जब्त कर चालकों को डिटेन किया है. इस मामले में खनिज विभाग को भी सूचना दी गई है. जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने बताया कि सुबह तृप्ति विजयवर्गीय अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में यह कार्रवाई की गई है.

पुलिस के डर से हाईवे पर ही चलती गाड़ी से खाली की बजरी

विशेष टीम प्रभारी शिव लाल मीणा के नेतृत्व में पवन कुमार हेड कांस्टेबल, ललित कुमार हेड कांस्टेबल मय जिला विशेष टीम ने हाईवे पर रिठौला चौरया के पास बजरी से भरे हुए 2 ट्रक आए, जिनके पास कोई वैध रॉयल्टी बगेरा नहीं होने से चालक सहित डिटेन कर नाम पता पूछा, तो उन्होंने अपने नाम भैरू लाल गाडरी पिता जोधराज गाडरी निवासी गाडरी खेड़ा गुरला थाना कारोही जिला भीलवाड़ा तथा सोनू पिता गुलाब भाट निवासी बरु खेड़ा त्रिवेणी थाना बीगोद जिला भीलवाड़ा को डिटेन किया है.

यह भी पढ़ें- SPECIAL : मनरेगा ने प्रवासी मजदूरों का बदला मन...गांव में ही जम गए मजदूर, रोजी-रोटी का आधार बनी योजना

डिटेन सुदा वाहनों को थाना सदर चित्तौरगढ़ पर खड़े कराए और माइनिंग विभाग को सुचना दी. उपरोक्त डिटेन सुदा चालक ने पूछताछ पर बताया कि यह बजरी भीलवाड़ा बनास नदी से भरकर प्रतापगढ़ निम्बाहेड़ा की तरफ लेकर जा रहा था. जिला विशेष टीम की कार्रवाई की भनक लगने से एक दर्जन से अधिक डंपर चालक अपने डम्परों में भरी हुई रेत को हाईवे पर खाली कर डम्परों को लेकर कच्चे रास्तों से इधर-उधर फरार हो गए. चालकों के पास चेक करने पर बजरी परिवहन करने के लिए कोई वैध रॉयल्टी राशिद नहीं होना पाया गया, जिनके खिलाफ माइनिंग विभाग के कार्यदेशक जमनाशंकर और पुलिस की ओर से नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है.

चित्तौड़गढ़. जिले में बजरी माफिया के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज पुलिस ने रेत से भरे दो ट्रक जब्त कर चालकों को डिटेन किया है. इस मामले में खनिज विभाग को भी सूचना दी गई है. जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने बताया कि सुबह तृप्ति विजयवर्गीय अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में यह कार्रवाई की गई है.

पुलिस के डर से हाईवे पर ही चलती गाड़ी से खाली की बजरी

विशेष टीम प्रभारी शिव लाल मीणा के नेतृत्व में पवन कुमार हेड कांस्टेबल, ललित कुमार हेड कांस्टेबल मय जिला विशेष टीम ने हाईवे पर रिठौला चौरया के पास बजरी से भरे हुए 2 ट्रक आए, जिनके पास कोई वैध रॉयल्टी बगेरा नहीं होने से चालक सहित डिटेन कर नाम पता पूछा, तो उन्होंने अपने नाम भैरू लाल गाडरी पिता जोधराज गाडरी निवासी गाडरी खेड़ा गुरला थाना कारोही जिला भीलवाड़ा तथा सोनू पिता गुलाब भाट निवासी बरु खेड़ा त्रिवेणी थाना बीगोद जिला भीलवाड़ा को डिटेन किया है.

यह भी पढ़ें- SPECIAL : मनरेगा ने प्रवासी मजदूरों का बदला मन...गांव में ही जम गए मजदूर, रोजी-रोटी का आधार बनी योजना

डिटेन सुदा वाहनों को थाना सदर चित्तौरगढ़ पर खड़े कराए और माइनिंग विभाग को सुचना दी. उपरोक्त डिटेन सुदा चालक ने पूछताछ पर बताया कि यह बजरी भीलवाड़ा बनास नदी से भरकर प्रतापगढ़ निम्बाहेड़ा की तरफ लेकर जा रहा था. जिला विशेष टीम की कार्रवाई की भनक लगने से एक दर्जन से अधिक डंपर चालक अपने डम्परों में भरी हुई रेत को हाईवे पर खाली कर डम्परों को लेकर कच्चे रास्तों से इधर-उधर फरार हो गए. चालकों के पास चेक करने पर बजरी परिवहन करने के लिए कोई वैध रॉयल्टी राशिद नहीं होना पाया गया, जिनके खिलाफ माइनिंग विभाग के कार्यदेशक जमनाशंकर और पुलिस की ओर से नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.