चित्तौड़गढ़. नगर परिषद क्षेत्र में मंगलवार को सीवरेज का घटिया निर्माण परेशानी का सबब बन कर उभर गया. ईटों से भरा एक ट्रक सीवरेज में फंस गया. गनीमत रही कि यह ट्रक नहीं पलटा, वरना जनहानि से इंकार नहीं किया जा सकता. बाद में क्रेन मंगवा कर ट्रक को निकाला गया.
जानकारी के अनुसार, 3 वर्ष पूर्व चित्तौड़गढ़ शहर में सीवरेज की लाइनें डाली गई थी. इसका घटिया निर्माण होने के कारण शहर में आए दिन वाहन फंसते हैं और हादसे भी हुए हैं. घटिया सीवरेज निर्माण के कारण मंगलवार को भी एक ट्रक दुर्घटना का शिकार हो गया. जानकारी के अनुसार, ईंटों से भरा ट्रक शहर में आया, बेडच नदी पुलिया के पास एक होटल के पास ट्रक सड़क में धंस गया.
पढ़ें: सीएम गहलोत ने जनता और कोरोना फ्रंट वॉरियर्स को दिया कोरोना प्रबंधन का श्रेय
इसके पीछे के टायर वजन के कारण जमीन में चले गए और गड्ढा हो गया. यह हादसा सीवरेज लाइन के ऊपर ही हुआ था. सीवरेज लाइन डालने के बाद इस पर सही काम नहीं किया था. इससे यह सड़क वजन नहीं झेल पाई और ट्रक के पीछे के टायर भीतर चले गए. दो क्रेन मंगवा कर इस ट्रक को निकाला गया. ट्रक से ईंटों को खाली किया गया था.