ETV Bharat / state

भजनलाल सरकार लाएगी युवा एवं खेल नीति, सीएम ने कही ये बड़ी बात - CM BHAJANLAL REVIEW MEETING

खेल एवं युवा मामला विभाग की समीक्षा. सीएम ने कहा- राजस्थान का युवा बेहद प्रतिभाशाली, इसलिए उन्हें खेलों में विश्वस्तरीय सुविधाएं उपलब्ध करवाएंगे.

CM Bhajanlal Review Meeting
खेल एवं युवा मामला विभाग की समीक्षा (ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 18, 2024, 10:40 PM IST

जयपुर: प्रदेश की भजनलाल सरकार जल्द ही खेलों को आगे बढ़ाने और खिलाड़ियों को प्राथमिकता देने के लिए युवा एवं खेल नीति लाने जा रही है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि राजस्थान का युवा बेहद प्रतिभाशाली है और यहां की खेल प्रतिभाओं में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन की क्षमता मौजूद है. राज्य सरकार की ओर से खेल क्षेत्र में विश्वस्तरीय सुविधाएं विकसित की जा रही हैं, जिससे खिलाड़ी प्रदेश का नाम गौरवान्वित करें. प्रदेश को खेलों में अग्रणी बनाना राज्य सरकार की प्राथमिकता है.

शीघ्र लाएंगे युवा एवं खेल नीति : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि युवाओं के सर्वांगीण विकास एवं खेलों को बढ़ावा देने के लिए की गई सभी बजटीय घोषणाओं का समयबद्ध एवं प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए. जिससे इन घोषणाओं एवं योजनाओं का फायदा हमारे प्रदेश के युवाओं एवं खिलाड़ियों तक जल्द से जल्द पहुंचे. उन्होंने कहा कि युवाओं के सर्वांगीण विकास, उन्हें प्रोत्साहित करने तथा उनकी समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए राज्य सरकार शीघ्र ही युवा नीति लाएगी.

युवाओं के व्यक्तित्व निर्माण में भी खेलों की भूमिका महत्वपूर्ण होती है. प्रदेश में प्रत्येक स्तर पर खेलों के प्रोत्साहन के लिए समुचित वातावरण तैयार किया जा रहा है. खेल के बुनियादी ढांचे के साथ विज्ञान, विश्लेषण, काउंसलिंग तथा पोषण को समावेश करते हुए खेल नीति-2024 भी तैयार की जा रही है. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को इन दोनों नीतियों को अंतिम रूप देते हुए आवश्यक कार्रवाई शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए.

'खेलो राजस्थान' से स्थानीय स्तर की प्रतिभाओं को मिलेगा मंच : सीएम भजनशर्मा ने कहा कि 'खेलो इंडिया' यूथ गेम्स की तर्ज पर 'खेलो राजस्थान' यूथ गेम्स आयोजित करवाए जाएंगे. इससे स्थानीय स्तर की प्रतिभाओं को तराशा जाएगा. उन्होंने कहा कि ग्रामीण युवाओं को खेल प्रतियोगिताओं के लिए तैयार करने की दृष्टि से प्रथम चरण में 10 हजार की आबादी वाले 163 ग्राम पंचायतों का चयन किया जा चुका है. यहां ओपन जिम एवं खेल मैदान बनाए जाएंगे. मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि इनके निर्माण के साथ उचित रखरखाव भी सुनिश्चित किया जाए. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अन्य राज्यों से समन्वय स्थापित कर खेलों के क्षेत्र में वहां चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं, नीतियों, नवाचारों का अध्ययन करें, जिससे राजस्थान को इनका अधिक से अधिक लाभ मिल सके.

पढ़ें : नेशनल स्पोर्ट्स डेवलपमेंट कोड लागू करने पर खेल संघों और क्रीड़ा परिषद में नहीं बनी सहमति - National Sports Development Code

मिशन ओलंपिक 2028 से खिलाड़ियों को तैयारियों के लिए मिलेंगी विश्वस्तरीय सुविधाएं : मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश का नाम खेल के क्षेत्र में उन्नति के शिखर पर ले जाने के लिए मिशन ओलंपिक 2028 की शुरुआत की गई है. इसके माध्यम से प्रदेश के 50 सबसे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को ओलंपिक खेलों के लिए विश्वस्तरीय सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी. इसके लिए जयपुर में 100 करोड़ रुपये की लागत से सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर स्पोर्ट्स का निर्माण किया जाएगा.

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इसे शीघ्र पूरा किया जाए. मुख्यमंत्री ने राजस्थान राज्य क्रीडा परिषद एवं राजस्थान युवा बोर्ड की कार्यप्रणाली, प्रत्येक संभाग पर युवा साथी केन्द्र स्थापित करने, महाराणा प्रताप खेल विश्वविद्यालय स्थापित करने, टारगेट ओलंपिक पोडियम (टीओपी), राज्य युवा महोत्सव, पदक विजेताओं को आउट ऑफ टर्न नियुक्ति सहित विभिन्न विषयों की समीक्षा भी की.

जयपुर: प्रदेश की भजनलाल सरकार जल्द ही खेलों को आगे बढ़ाने और खिलाड़ियों को प्राथमिकता देने के लिए युवा एवं खेल नीति लाने जा रही है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि राजस्थान का युवा बेहद प्रतिभाशाली है और यहां की खेल प्रतिभाओं में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन की क्षमता मौजूद है. राज्य सरकार की ओर से खेल क्षेत्र में विश्वस्तरीय सुविधाएं विकसित की जा रही हैं, जिससे खिलाड़ी प्रदेश का नाम गौरवान्वित करें. प्रदेश को खेलों में अग्रणी बनाना राज्य सरकार की प्राथमिकता है.

शीघ्र लाएंगे युवा एवं खेल नीति : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि युवाओं के सर्वांगीण विकास एवं खेलों को बढ़ावा देने के लिए की गई सभी बजटीय घोषणाओं का समयबद्ध एवं प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए. जिससे इन घोषणाओं एवं योजनाओं का फायदा हमारे प्रदेश के युवाओं एवं खिलाड़ियों तक जल्द से जल्द पहुंचे. उन्होंने कहा कि युवाओं के सर्वांगीण विकास, उन्हें प्रोत्साहित करने तथा उनकी समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए राज्य सरकार शीघ्र ही युवा नीति लाएगी.

युवाओं के व्यक्तित्व निर्माण में भी खेलों की भूमिका महत्वपूर्ण होती है. प्रदेश में प्रत्येक स्तर पर खेलों के प्रोत्साहन के लिए समुचित वातावरण तैयार किया जा रहा है. खेल के बुनियादी ढांचे के साथ विज्ञान, विश्लेषण, काउंसलिंग तथा पोषण को समावेश करते हुए खेल नीति-2024 भी तैयार की जा रही है. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को इन दोनों नीतियों को अंतिम रूप देते हुए आवश्यक कार्रवाई शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए.

'खेलो राजस्थान' से स्थानीय स्तर की प्रतिभाओं को मिलेगा मंच : सीएम भजनशर्मा ने कहा कि 'खेलो इंडिया' यूथ गेम्स की तर्ज पर 'खेलो राजस्थान' यूथ गेम्स आयोजित करवाए जाएंगे. इससे स्थानीय स्तर की प्रतिभाओं को तराशा जाएगा. उन्होंने कहा कि ग्रामीण युवाओं को खेल प्रतियोगिताओं के लिए तैयार करने की दृष्टि से प्रथम चरण में 10 हजार की आबादी वाले 163 ग्राम पंचायतों का चयन किया जा चुका है. यहां ओपन जिम एवं खेल मैदान बनाए जाएंगे. मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि इनके निर्माण के साथ उचित रखरखाव भी सुनिश्चित किया जाए. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अन्य राज्यों से समन्वय स्थापित कर खेलों के क्षेत्र में वहां चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं, नीतियों, नवाचारों का अध्ययन करें, जिससे राजस्थान को इनका अधिक से अधिक लाभ मिल सके.

पढ़ें : नेशनल स्पोर्ट्स डेवलपमेंट कोड लागू करने पर खेल संघों और क्रीड़ा परिषद में नहीं बनी सहमति - National Sports Development Code

मिशन ओलंपिक 2028 से खिलाड़ियों को तैयारियों के लिए मिलेंगी विश्वस्तरीय सुविधाएं : मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश का नाम खेल के क्षेत्र में उन्नति के शिखर पर ले जाने के लिए मिशन ओलंपिक 2028 की शुरुआत की गई है. इसके माध्यम से प्रदेश के 50 सबसे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को ओलंपिक खेलों के लिए विश्वस्तरीय सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी. इसके लिए जयपुर में 100 करोड़ रुपये की लागत से सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर स्पोर्ट्स का निर्माण किया जाएगा.

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इसे शीघ्र पूरा किया जाए. मुख्यमंत्री ने राजस्थान राज्य क्रीडा परिषद एवं राजस्थान युवा बोर्ड की कार्यप्रणाली, प्रत्येक संभाग पर युवा साथी केन्द्र स्थापित करने, महाराणा प्रताप खेल विश्वविद्यालय स्थापित करने, टारगेट ओलंपिक पोडियम (टीओपी), राज्य युवा महोत्सव, पदक विजेताओं को आउट ऑफ टर्न नियुक्ति सहित विभिन्न विषयों की समीक्षा भी की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.