धौलपुर: राजस्थान विधानसभा में देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पर की गई विवादित टिप्पणी एवं कांग्रेस के 6 विधायकों को निलंबित किए जाने के बाद कांग्रेस में रोष देखा जा रहा है. शनिवार को जिला कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में गांधी पार्क में बैठक का आयोजन किया गया. भाजपा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर कांग्रेसियों ने 6 विधायकों के निलंबन को वापस लेने की मांग की. साथ ही मांग की है कि बीजेपी इस पर माफी मांगे.
कांग्रेस जिला अध्यक्ष साकेत बिहारी शर्मा ने बताया कि शुक्रवार को देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के खिलाफ राजस्थान विधानसभा में अमर्यादित एवं अशोभनीय टिप्पणी की गई. इंदिरा गांधी के खिलाफ जिस तरह की भाषा का प्रयोग किया गया है, उससे विधानसभा की गरिमा को ठेस लगी है. भाजपा नेताओं द्वारा लगातार विवादित बयान दिए जाते हैं. बीजेपी के नेता सैद्धांतिक एवं संविधान की भाषा में विश्वास नहीं रखते हैं. जब भाजपाइयों ने अशोभनीय भाषा का प्रयोग पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के खिलाफ किया, तो कांग्रेसी विधायकों ने इसका विरोध किया.
इसके बाद कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा समेत 6 विधायकों को विधानसभा की कार्रवाई से निलंबित कर दिया है. कांग्रेसियों के प्रति जो व्यवहार और अमर्यादित टिप्पणियां की जा रही है, उसे कांग्रेस पार्टी कभी बर्दाश्त नहीं करेगी. शुक्रवार को शहर के गांधी पार्क में बैठक का आयोजन कर भाजपा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया है. विरोध प्रदर्शन के दौरान कांग्रेसियों ने चेतावनी देते हुए कहा अगर भाजपा नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पर दिए गए बयान को लेकर माफी नहीं मांगी एवं छह विधायकों का निलंबन वापस नहीं लिया, तो कांग्रेसी उग्र आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे.
मकराना में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की: शनिवार को मकराना में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया. ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दिलीप सिंह चौहान के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि सरकार के मंत्री अविनाश गहलोत ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के बारे में अशोभनीय टिप्पणी की है, जिसके लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए, लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि भाजपा के सभी विधायक मंत्री के पक्ष में उतर आए हैं. उन्होंने कहा कि पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा सहित मकराना विधायक जाकिर हुसैन गैसावत को भी निलंबित किया गया है, जो उचित नहीं है. सरकार को मकराना विधायक सहित कांग्रेस विधायकों को पुन: बहाल करना चाहिए.