ETV Bharat / state

पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पर की गई टिप्पणी को लेकर कांग्रेसियों में आक्रोश, गांधी पार्क में किया प्रदर्शन - CONGRESS PROTEST IN DHOLPUR

पूर्व पीएम इंदिरा गांधी पर टिप्पणी को लेकर धौलपुर के गांधी पार्क में शनिवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया.

Congress Protest in Dholpur
कांग्रेस का गांधी पार्क में प्रदर्शन (ETV Bharat Dholpur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 22, 2025, 4:18 PM IST

धौलपुर: राजस्थान विधानसभा में देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पर की गई विवादित टिप्पणी एवं कांग्रेस के 6 विधायकों को निलंबित किए जाने के बाद कांग्रेस में रोष देखा जा रहा है. शनिवार को जिला कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में गांधी पार्क में बैठक का आयोजन किया गया. भाजपा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर कांग्रेसियों ने 6 विधायकों के निलंबन को वापस लेने की मांग की. साथ ही मांग की है कि बीजेपी इस पर माफी मांगे.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर की ये मांग (ETV Bharat Dholpur)

कांग्रेस जिला अध्यक्ष साकेत बिहारी शर्मा ने बताया कि शुक्रवार को देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के खिलाफ राजस्थान विधानसभा में अमर्यादित एवं अशोभनीय टिप्पणी की गई. इंदिरा गांधी के खिलाफ जिस तरह की भाषा का प्रयोग किया गया है, उससे विधानसभा की गरिमा को ठेस लगी है. भाजपा नेताओं द्वारा लगातार विवादित बयान दिए जाते हैं. बीजेपी के नेता सैद्धांतिक एवं संविधान की भाषा में विश्वास नहीं रखते हैं. जब भाजपाइयों ने अशोभनीय भाषा का प्रयोग पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के खिलाफ किया, तो कांग्रेसी विधायकों ने इसका विरोध किया.

पढ़ें: 6 विधायकों को निलंबित करने का मामला : कांग्रेस महिला प्रदेशाध्यक्ष ने दी सड़कों पर उतरने की चेतावनी - 6 MLAS SUSPENDED

इसके बाद कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा समेत 6 विधायकों को विधानसभा की कार्रवाई से निलंबित कर दिया है. कांग्रेसियों के प्रति जो व्यवहार और अमर्यादित टिप्पणियां की जा रही है, उसे कांग्रेस पार्टी कभी बर्दाश्त नहीं करेगी. शुक्रवार को शहर के गांधी पार्क में बैठक का आयोजन कर भाजपा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया है. विरोध प्रदर्शन के दौरान कांग्रेसियों ने चेतावनी देते हुए कहा अगर भाजपा नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पर दिए गए बयान को लेकर माफी नहीं मांगी एवं छह विधायकों का निलंबन वापस नहीं लिया, तो कांग्रेसी उग्र आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे.

पढ़ें: दादी' पर सियासतः बीजेपी नेता बोले- 'चाचा' शब्द से आपत्ति नही तो दादी से क्यों ?, मंत्री की कोई गलती नहीं - BJP TARGETED CONGRESS

मकराना में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की: शनिवार को मकराना में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया. ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दिलीप सिंह चौहान के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि सरकार के मंत्री अविनाश गहलोत ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के बारे में अशोभनीय टिप्पणी की है, जिसके लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए, लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि भाजपा के सभी विधायक मंत्री के पक्ष में उतर आए हैं. उन्होंने कहा कि पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा सहित मकराना विधायक जाकिर हुसैन गैसावत को भी निलंबित किया गया है, जो उचित नहीं है. सरकार को मकराना विधायक सहित कांग्रेस विधायकों को पुन: बहाल करना चाहिए.

धौलपुर: राजस्थान विधानसभा में देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पर की गई विवादित टिप्पणी एवं कांग्रेस के 6 विधायकों को निलंबित किए जाने के बाद कांग्रेस में रोष देखा जा रहा है. शनिवार को जिला कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में गांधी पार्क में बैठक का आयोजन किया गया. भाजपा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर कांग्रेसियों ने 6 विधायकों के निलंबन को वापस लेने की मांग की. साथ ही मांग की है कि बीजेपी इस पर माफी मांगे.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर की ये मांग (ETV Bharat Dholpur)

कांग्रेस जिला अध्यक्ष साकेत बिहारी शर्मा ने बताया कि शुक्रवार को देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के खिलाफ राजस्थान विधानसभा में अमर्यादित एवं अशोभनीय टिप्पणी की गई. इंदिरा गांधी के खिलाफ जिस तरह की भाषा का प्रयोग किया गया है, उससे विधानसभा की गरिमा को ठेस लगी है. भाजपा नेताओं द्वारा लगातार विवादित बयान दिए जाते हैं. बीजेपी के नेता सैद्धांतिक एवं संविधान की भाषा में विश्वास नहीं रखते हैं. जब भाजपाइयों ने अशोभनीय भाषा का प्रयोग पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के खिलाफ किया, तो कांग्रेसी विधायकों ने इसका विरोध किया.

पढ़ें: 6 विधायकों को निलंबित करने का मामला : कांग्रेस महिला प्रदेशाध्यक्ष ने दी सड़कों पर उतरने की चेतावनी - 6 MLAS SUSPENDED

इसके बाद कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा समेत 6 विधायकों को विधानसभा की कार्रवाई से निलंबित कर दिया है. कांग्रेसियों के प्रति जो व्यवहार और अमर्यादित टिप्पणियां की जा रही है, उसे कांग्रेस पार्टी कभी बर्दाश्त नहीं करेगी. शुक्रवार को शहर के गांधी पार्क में बैठक का आयोजन कर भाजपा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया है. विरोध प्रदर्शन के दौरान कांग्रेसियों ने चेतावनी देते हुए कहा अगर भाजपा नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पर दिए गए बयान को लेकर माफी नहीं मांगी एवं छह विधायकों का निलंबन वापस नहीं लिया, तो कांग्रेसी उग्र आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे.

पढ़ें: दादी' पर सियासतः बीजेपी नेता बोले- 'चाचा' शब्द से आपत्ति नही तो दादी से क्यों ?, मंत्री की कोई गलती नहीं - BJP TARGETED CONGRESS

मकराना में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की: शनिवार को मकराना में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया. ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दिलीप सिंह चौहान के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि सरकार के मंत्री अविनाश गहलोत ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के बारे में अशोभनीय टिप्पणी की है, जिसके लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए, लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि भाजपा के सभी विधायक मंत्री के पक्ष में उतर आए हैं. उन्होंने कहा कि पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा सहित मकराना विधायक जाकिर हुसैन गैसावत को भी निलंबित किया गया है, जो उचित नहीं है. सरकार को मकराना विधायक सहित कांग्रेस विधायकों को पुन: बहाल करना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.