ETV Bharat / state

ऑल इंडिया मिलाद काउंसिल का बयान, धर्म गुरुओं के खिलाफ बयानबाजी रोकने के लिए कानून की मांग - ALL INDIA MILAD COUNCIL

ऑल इंडिया मिलाद काउंसिल ने धर्म के गुरुओं के खिलाफ बयानबाजी करने वालों के खिलाफ कानून बनाने की मांग की है.

All India Milad Council
ऑल इंडिया मिलाद काउंसिल की बैठक (ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 18, 2024, 10:23 PM IST

जयपुर : ऑल इंडिया मिलाद काउंसिल ने जयपुर में सोमवार को एक बैठक के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए सरकार के सामने अपनी मांग रखी. काउंसिल से जुड़े नेताओं ने किसी भी धर्म के गुरुओं के खिलाफ बयानबाजी करने वालों के खिलाफ कानून बनाने की मांग की है. इसके साथ ही आगे की योजना भी बताई है.

ऑल इंडिया मिलाद काउंसिल की तरफ से आज राजधानी जयपुर के अजमेर रोड इलाके में एक होटल में पत्रकार वार्ता के दौरान यह मांग रखी गई. पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए मदरसा बोर्ड के पूर्व चेयरमैन फजल ए हक ने कहा कि बीते दिनों से लगातार देखा जा रहा है कि जिस तरीके से देश में मुस्लिम समाज के धर्म गुरुओं को लेकर बयानबाजी की जा रही है, यह गलत है. इसके खिलाफ उन्होंने सरकार से कड़े कानून की मांग की है.

ऑल इंडिया मिलाद काउंसिल की बैठक (ETV Bharat Jaipur)

इसे भी पढ़ें- वक्फ संशोधन बिल के विरोध में अल्पसंख्यक समाज की जयपुर में कांफ्रेंस, बिल को बताया मुसलमानों के खिलाफ साजिश

वक्फ संशोधन कानून पर भी बात : ऑल इंडिया मिलाद काउंसिल ने कहा है कि देश में धर्म गुरुओं पर बयानबाजी के मामले लगातार आने के बावजूद ऐसे लोगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. मुस्लिम नेता सईद नूरी ने कहा कि हम केंद्र और राजस्थान सरकार से यह मांग करेंगे कि किसी भी धर्म के धर्मगुरु के खिलाफ बयानबाजी करने वाले कोई भी राजनेता या धर्मगुरु हों, उनके खिलाफ कड़ी कारवाई की जाए. इस बैठक के दौरान केंद्र सरकार की तरफ से लाए जा रहे हैं वक्फ संशोधन कानून को सिरे से खारिज करते हुए कानून नहीं बनाने की मांग की गई. वहीं, 5 सितंबर 2025 को मनाए जाने वाले ईद मिलादुन्नबी त्योहार को लेकर यहां से यह आह्वान किया गया कि इस बार नबी का 1500वां जन्मदिन मनाया जाएगा, इसलिए सभी लोग ज्यादा से ज्यादा जुड़ें.

जयपुर : ऑल इंडिया मिलाद काउंसिल ने जयपुर में सोमवार को एक बैठक के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए सरकार के सामने अपनी मांग रखी. काउंसिल से जुड़े नेताओं ने किसी भी धर्म के गुरुओं के खिलाफ बयानबाजी करने वालों के खिलाफ कानून बनाने की मांग की है. इसके साथ ही आगे की योजना भी बताई है.

ऑल इंडिया मिलाद काउंसिल की तरफ से आज राजधानी जयपुर के अजमेर रोड इलाके में एक होटल में पत्रकार वार्ता के दौरान यह मांग रखी गई. पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए मदरसा बोर्ड के पूर्व चेयरमैन फजल ए हक ने कहा कि बीते दिनों से लगातार देखा जा रहा है कि जिस तरीके से देश में मुस्लिम समाज के धर्म गुरुओं को लेकर बयानबाजी की जा रही है, यह गलत है. इसके खिलाफ उन्होंने सरकार से कड़े कानून की मांग की है.

ऑल इंडिया मिलाद काउंसिल की बैठक (ETV Bharat Jaipur)

इसे भी पढ़ें- वक्फ संशोधन बिल के विरोध में अल्पसंख्यक समाज की जयपुर में कांफ्रेंस, बिल को बताया मुसलमानों के खिलाफ साजिश

वक्फ संशोधन कानून पर भी बात : ऑल इंडिया मिलाद काउंसिल ने कहा है कि देश में धर्म गुरुओं पर बयानबाजी के मामले लगातार आने के बावजूद ऐसे लोगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. मुस्लिम नेता सईद नूरी ने कहा कि हम केंद्र और राजस्थान सरकार से यह मांग करेंगे कि किसी भी धर्म के धर्मगुरु के खिलाफ बयानबाजी करने वाले कोई भी राजनेता या धर्मगुरु हों, उनके खिलाफ कड़ी कारवाई की जाए. इस बैठक के दौरान केंद्र सरकार की तरफ से लाए जा रहे हैं वक्फ संशोधन कानून को सिरे से खारिज करते हुए कानून नहीं बनाने की मांग की गई. वहीं, 5 सितंबर 2025 को मनाए जाने वाले ईद मिलादुन्नबी त्योहार को लेकर यहां से यह आह्वान किया गया कि इस बार नबी का 1500वां जन्मदिन मनाया जाएगा, इसलिए सभी लोग ज्यादा से ज्यादा जुड़ें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.