चित्तौड़गढ़. जिले के गंगरार क्षेत्र में गुरुवार को एक ट्रक चालक के खुदकुशी करने का मामला सामने आया है. बताया जा है कि चालक अजमेर से ट्रक लेकर चित्तौड़गढ़ की तरफ आ रहा था. इस बीच उसने एक पेट्रोल पंप पर ट्रक को खड़ा कर दिया और जंगल में चला गया. काफी समय तक चालक नहीं लौटा तो खलासी ने पुलिस को सूचना दी. तलाशी के दौरान ट्रक और पेट्रोल पंप से महज 100 मीटर दूर एक खेत में उसका शव मिला. घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने प्रारंभिक तौर पर इसे आत्महत्या माना है. पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया.
गंगरार थाना प्रभारी शिवलाल मीणा ने बताया कि काना खेड़ी थाना श्रीनगर अजमेर निवासी राय सिंह रावत की तरफ से रिपोर्ट दी गई. रिपोर्ट के अनुसार, उसका भाई 35 वर्षीय महेंद्र सिंह रावत पुत्र सरदार सिंह काना खेड़ी से चंदेरिया चित्तौड़गढ़ के लिए ट्रक लेकर रवाना हुआ था. उसके साथ नारायण नाम का खलासी था. महेंद्र ने मेड़ी खेड़ा फाटक के पास पंप पर अपना ट्रक खड़ा कर दिया और खलासी को शौच जाने की बात कहकर जंगल में निकल गया. काफी समय तक भी वह नहीं लौटा तो नारायण ने पुलिस को सूचना दी. तलाशी के दौरान पेट्रोल पंप से महज 100 मीटर दूर खेत में उसका शव मिला.
पुलिस ने शव को गंगरार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मुर्दाघर में रखवाया. इस बीच भाई राय सिंह सहित परिवार के लोग भी पहुंच गए. पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा कर शव उन्हें सौंप दिया. थाना प्रभारी ने बताया कि घटना का मुआयना के दौरान प्रारंभिक तौर पर पूरा मामला आत्महत्या का लग रहा है, फिर भी हर एंगल से मामले की जांच की जा रही है.