चित्तौड़गढ़. निंबाहेड़ा नगर पालिका क्षेत्र में एक ट्रक में आग लग गई. आग लगने से ट्रक में रखे लाखों के कूलर जलकर राख हो गए. बिजली के तार नीचे होने के चलते यह हादसा हुआ. गनीमत रही कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ. आग लगने से करीब चार लाख के कूलर जल गए.
जानकारी में सामने आया कि व्यवसायी नरेंद्र माहेश्वरी की प्राची गैस सर्विस के नाम से इंदिरा कॉलोनी में दुकान है. गर्मी की तैयारियों को लेकर व्यवसाई ने कूलर मंगवाए थे. जब कूलर लेकर आ रहा ट्रक कंचन नगर से गुजरा तो बिजली के तार नीचे होने के चलते कूलरों से भरा ट्रक बिजली के तारों के संपर्क में आ गया. जिसके बाद ट्रक में आग लग गई. देखते ही देखते आग की लपटें तेज हो गई और ट्रक में रखे कूलर जलकर राख हो गए.
ट्रक ड्राइवर ने सूझ-बूझ का परिचय देते हुए ट्रक को रोक दिया. मौके पर अफरा तफरी की स्थिति हो गई. लोगों ने विद्युत निगम कार्यालय फोन कर बिजली की आपूर्ति बंद करवाई, तब तक सभी कूलर आग पकड़ चुके थे. ट्रक में रखें करीब 50 कूलर जल कर नष्ट हो गए, जिनकी कीमत 4 लाख रुपए बताई जा रही है. सूचना पर दमकल की गाड़ी भी पहुंची और आग पर काबू पाया.
स्टेशन रोड स्थित होटल श्री जी के पास खाली भूखंड में खड़ी एक कार में आग लग गई. रात करीब 9:00 बजे यह हादसा हुआ. तत्काल अग्निशमन विभाग को सूचना दी गई. दमकल की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया.