चित्तौड़गढ़. शहर के निकट स्थित भोईखेड़ा में गंभीरी नदी पर बनी पुलिया पर साल के बारह में से आठ महीने में पानी बहता रहता है, जो लोगों के लिए परेशानी का सबब है. बरसात में तो हालात ये होते है कि पुलिया के ऊपर से आवागमन पूरी तरह बाधित रहता है और कई बार हादसे भी हो चुके हैं, लेकिन प्रशासन का इस तरफ कोई ध्यान नहीं गया है. पहले कभी ऐनिकट था लेकिन यहां लोगों ने अपने स्तर पर इसके ऊपर रास्ता बनवा लिया है. खेत एवं रोजगार के लिए लोगों के जाने का भी मुख्य मार्ग यही होने के कारण लोग इस पुलिया से गुजरने को मजबूर हैं.
पढ़ें- Exclusive: जयपुर के मानसागर झील में बड़ी जीव त्रासदी, हजारों मछलियों की मौत
आज तक नहीं निकला कोई हल
लेकिन भोईखेड़ा की इस समस्या के समाधान को लेकर प्रशासन की ओर से कोई पुख्ता कदम नहीं उठाए गए हैं. कई बार क्षेत्र के जनप्रतिनिधि इस मांग को प्रशासनिक एवं राजनीतिक स्तर पर उठा चुके हैं, लेकिन आज तक इसका कोई हल नहीं निकला है. जानकारी के अनुसार शहर के निकट स्थित भोईखेड़ा वैसे तो नगर परिषद क्षेत्र का हिस्सा ही है, लेकिन आज भी यहां ग्रामीण परिवेश की झलक की दिखाई देती है. यहां नगर परिषद चित्तौडगढ़ के दो वार्ड आते हैं और यहां की आबादी 6 हजार से अधिक होगी और इनका मुख्य व्यवसाय खेती है. यहां पर बोई जाने वाली सब्जियां चित्तौडगढ़ एवं उदयपुर जिले में बिक्री के लिए जाती है.
पढ़ें- 30 सालों में कितना बदला पोलो का खेल, सुनिए- समीर सुहाग की जु़बानी...
रोजाना एक हजार लोगों का आना और जाना
इस गांव के निकट से गंभीरी नदी होकर गुजर रही है. कई ग्रामीणों के खेत नदी पुलिया के दूसरी तरफ हैं. कभी यहां एनीकट हुआ करता था लेकिन आवाजाही बढ़ने के साथ ही यहां पुलिया का निर्माण हो गया, जिसे भोईखेड़ा काजवे भी कहते हैं. जिसकी ऊंचाई काफी कम है. यही कारण है कि इस पुलिया के ऊपर आठ माह तक पानी बहता रहता है. बरसात में तो नदी पुलिया के ऊपर से पानी बहता है, ऐसे में करीब चार माह तो इस पुलिया पर आवागमन पूरी तरह ठप हो जाता है. लोगों को खेत पर आने व जाने के लिए करीब 10 किलोमीटर का चक्कर लगाना पड़ जाता है, साथ ही इस पुलिया के दूसरी तरफ मानपुरा गांव स्थित हैं, जहां खनन होता है. भोईखेड़ा व चंदेरिया क्षेत्र के लोगों को मानपुरा जाना पड़ता है और वे शॉर्ट कट में यहां से गुजरते हैं. करीब एक हजार लोगों का नदी पुलिया के ऊपर से प्रतिदिन आना व जाना रहता है.
पढ़ें- Exclusive: पाक मूल की 'भारतीय' सरपंच नीता कंवर बोलीं- CAA कई बेटियों के लिए है जरूरी
कई हादसों में गंवाई लोगों ने अपनी जान
इन दिनों सर्दी में भी पुलिया के ऊपर से पानी बह रहा है. पुलिया पर फिसलन बनी हुई है. ऐसे में यहां पुलिया से गिरने का खतरा हर समय रहता है. पुलिया पर बरसात में बहे पानी के कारण गड्ढे भी हो गए हैं. ऐसे में आए दिन लोग यहां गिरकर चोटिल हो रहे हैं. पूर्व के वर्षों में यहां पुलिया से लोग पानी में गिरे थी, जिनकी डूबने से भी मौत हो गई थी. ऐसे में क्षेत्रवासियों ने कई बार जिला प्रशासन से यहां पुलिया निर्माण कर ऊंचाई बढ़ाने का आग्रह किया है, लेकिन प्रशासन ने ग्रामीणों की इस समस्या के समाधान को लेकर कोई प्रयास नहीं किए हैं. वहीं इसके समाधान के लिए लगातार दूसरी बार पार्षद चुने गए बालकिशन भोई ने प्रशासन ने इस बाबत कई बार मांग उठाई है, लेकिन ध्यान नहीं दिया गया हैं.