चित्तौड़गढ़. पश्चिम मध्य रेलवे की ओर से मालखेड़ी गुना रेलखंड के मध्य रेलवे ट्रैक के दोहरीकरण कार्य के चलते ब्लॉक लिया जा रहा है. इस कारण चित्तौड़गढ़ जंक्शन से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनों का संचालन निरस्त (Trains passing from Chittorgarh cancelled) रहेगा.
पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीणा के अनुसार 7 से 19 नवंबर तक कई प्रमुख ट्रेनों का संचालन निरस्त रहेगा. नॉन इंटरलॉकिंग ब्लॉक के कारण मदार जंक्शन से चलने वाली मदार जंक्शन कोलकाता एक्सप्रेस 7 और 14 नवंबर को नहीं चलेगी. कोलकाता से 10 एवं 17 नवंबर को कोलकाता मदार जंक्शन एक्सप्रेस का संचालन निरस्त रहेगा. इसी प्रकार शालीमार से 13 नवंबर को चलने वाली शालीमार उदयपुर सिटी एक्सप्रेस का संचालन नहीं होगा. 11 नवंबर को संतरागाछी से चलने वाली संतरागाछी अजमेर एक्सप्रेस भी नहीं चलेगी.
पढ़ें: पुष्कर मेला 2022: अजमेर-पुष्कर स्पेशल ट्रेन के फेरे बढ़ाए, 4 से 8 नवंबर तक ये रहेगा शेड्यूल
इसी प्रकार रीवा से 13 नवंबर को चलने वाली रीवा उदयपुर सिटी एक्सप्रेस का संचालन प्रभावित रहेगा. उन्होंने बताया कि 14 नवंबर को उदयपुर सिटी से निकलने वाली उदयपुर सिटी रीवा एक्सप्रेस नहीं चलेगी. इसी प्रकार अहमदाबाद से 16 नवंबर को चलने वाली अहमदाबाद कोलकाता एक्सप्रेस नहीं आएगी. वहीं कोलकाता से 19 नवंबर को चलने वाली कोलकाता अहमदाबाद एक्सप्रेस का संचालन भी नहीं होगा. आपको बता दें कि चित्तौड़गढ़ उदयपुर संभाग का एक बड़ा जंक्शन है और यह देश के विभिन्न हिस्सों को जाने वाली कई ट्रेनों का प्रमुख रूट है.