चित्तौड़गढ़. प्रदेश के सभी जिलों में कोरोना का खतरा कम होने के बाद मंगलवार रात राज्य सरकार की ओर से जारी किए गए आदेशानुसार बुधवार सुबह से ही विश्व प्रसिद्ध चित्तौड़ दुर्ग (Chittor Fort) को पर्यटकों के लिए खोल दिया गया. इसके बाद अब दुर्ग पर एक बार फिर से पर्यटकों की आवाजाही शुरू हो गई है. लेकिन विभाग की ओर से इसकी जानकारी मंगलवार देर रात को जारी दी गई थी. ऐसे में स्थानीय पर्यटक भी बहुत कम संख्या में चित्तौड़ दुर्ग पर पहुंचे.
जानकारी के अनुसार प्रदेश में कोरोना का खतरा कम होने के बाद राज्य सरकार ने मंगलवार रात सभी पर्यटन स्थलों को खोलने करने का आदेश जारी किया था. जिसके बाद बुधवार सुबह से विश्व प्रसिद्ध चित्तौड़ दुर्ग को 2 महीने बाद पर्यटकों के लिए एक बार फिर खोल दिया गया. हालांकि पहले दिन पर्यटकों की आवाजाही कम ही रही.
पढ़ें: जयपुर एयरपोर्ट पर तीन चार्टर्ड विमानों से पहुंचे पर्यटक
दुर्ग पर निवास करने वाले संजय शर्मा ने बताया कि विगत 2 महीनों से पर्यटकों की आवाजाही बंद होने से दुर्ग पर विभिन्न प्रकार का व्यवसाय करने वाले लोगों की आमदनी भी बंद हो गई थी. लेकिन राज्य सरकार के पर्यटन स्थलों को खोलने के निर्णय के बाद पर्यटन से जुड़े लोगों के चेहरों पर रौनक लौटने लगी है. टिकट खिड़की पर कार्यरत कर्मचारी ने बताया कि 2 महीने बाद सुबह 6 बजे से दुर्ग आमजन के लिए खोल दिया गया है. हालांकि पहले दिन पर्यटकों की आवाजाही कम ही रही. लेकिन समय निकलने के साथ इसमें बढ़ोतरी होने की संभावना है.