चित्तौड़गढ़. राजस्थान सहित देश के कई राज्यों में इन दिनों शीतकालीन अवकाश चल रहे हैं. साथ ही स्कूलों के अलावा न्यायालयों और कई सरकारी कार्यालयों में छुट्टी है. ऐसे में लोग समय का सदुपयोग करने के लिए पर्यटन पर निकले हुए हैं. यहीं कारण है कि वर्ल्ड हेरिटेज में शुमार चित्तौड़ दुर्ग पर पर पर्यटकों की भारी भीड़ है. वहीं जिले के धार्मिकस्थल श्री सांवलियाजी मंदिर में भी हजारों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए आ रहे हैं.
बता दें कि यहां पर्यटक निजी साधनों से भी बड़ी संख्या में आ रहे हैं. दुर्ग के ऐतिहासिक भवनों को करीब से देख और महसूस कर के यहां के इतिहास की जानकारी ले रहे हैं. दुर्ग पर कुंभामहल, मीरा मंदिर, विजय स्तंभ, गौमुखकुंड, कालिकामाता मंदिर, पद्मिनी महल सहित कई पर्यटन और धार्मिक स्थलों पर भारी भीड़ लगी हुई है.
पढ़ेंः मैं जीना चाहती हूं...बीमार हर्षिता को इलाज के लिए मदद की दरकार
यहां मुख्य रूप से मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, उत्तराखंड, पंजाब सहित अन्य राज्यों से श्रद्धालु आ रहे हैं. इनमें बंगाली पर्यटक बड़ी संख्या में शामिल है तो वहीं विदेशी पर्यटक भी आ रहे हैं. पर्यटक यहां विभिन्न स्थलों पर सेल्फी ले अपनी यादों को संजो रहे हैं.
जिले के प्रख्यात कृष्णधाम श्री सांवलियाजी मंदिर में श्रद्धालु की लगी कतार-
भगवान श्री सांवलिया सेठ के दर्शनार्थ लंबी-लंबी कतारें लगी हुई है. ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भारी बंदोबस्त किए गए हैं. आगामी 31 दिसंबर के बाद 5 जनवरी तक भी पर्यटकों और श्रद्धालुओं के बड़ी संख्या जिले के धार्मिक वह पर्यटन स्थलों पर आने की संभावना है. ऐसे में आगामी दिनों में भी बड़ी संख्या में पर्यटक चित्तौड़ दुर्ग भ्रमण और श्री सांवलियाजी मंदिर दर्शन के लिए आ सकते हैं.