चित्तौड़गढ़. जिले के मंगलवाड़ थाना क्षेत्र के गांवों में समूह लोन की क़िस्त लेकर लौट रहे एक फाइनेंसकर्मी का बैग छीन कर बाइक सवार बदमाश फरार हो गए. इस बैग में 1 लाख 66 हजार रुपए की नकदी बताई गई है. मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस अलर्ट हो गई और तीन थानों की पुलिस मौके पर पहुंची. पीड़ित फाइनेंसकर्मी से घटना के बारे में जानकारी ली और बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है. फाइनेंसकर्मी भी पुलिस को अलग-अलग जानकारी देता रहा.
पढ़ें- जयपुरः नशे की लत ने पहुंचाया हवालात, वॉलीबॉल खिलाड़ी समेत तीन आरोपी गिरफ्तार
जानकारी में सामने आया कि भीलवाड़ा जिले के पोटला हाल मंगलवाड़ निवासी बिलाल पुत्र अकबर मोहम्मद भारत फाइनेंस में काम करता है. सोमवार को वह चिकारडा के निकट भाटोली बागरियान के आस-पास के गांव में महिलाओं के संगठन में समूह लोन की किस्त लेने गया था. किस्त कलेक्शन के बाद सोमवार शाम को वह बाइक पर पुनः लौट रहा था. मार्ग में लाल रंग की बाइक पर सवार 3 बदमाश आए और बिलाल के हाथ से बैग छीन कर फरार हो गए.
बिलाल ने एक बड़े बैग के अंदर नकदी भरा छोटा बैग रख रखा था. इस बैग में 1 लाख 66 हजार रुपए थे. बदमाश बड़े बैग को कुछ ही दूरी पर फेंक कर छोटा बैग लेकर फरार हो गए. इसके बाद फाइनेंसकर्मी ने पुलिस को सूचना दी. इस पर मंगलवाड़ थानाधिकारी विक्रमसिंह मौके पर पहुंचे. पीड़ित से घटना की जानकारी लेकर आस-पास के क्षेत्रों में तलाशी ली.
इस पर थोड़ी दूरी पर बड़ा बैग पड़ा तो मिल गया, लेकिन नकदी भरा बैग नहीं मिला. पुलिस ने फाइनेंसकर्मी से आरोपियों के हुलिए की जानकारी लेकर जिले भर में नाकाबंदी करवाई है. वहीं, पुलिस ने जब फाइनेंसकर्मी से नकदी के बारे में पूछा तो उसने पहली बार में एक लाख रुपए होने की बात कही, लेकिन थोड़ी देर बाद डेढ़ लाख रुपए, उसके कुछ देर बाद तीन लाख और 5 लाख रुपए की लूट होने की बात कहने लगा.
इस पर मंगलवाड़ थानाधिकारी विक्रमसिंह ने उसे तसल्ली रख कर हिसाब लगाने को कहा. वहीं पुलिस ने जहां-जहां री कलेक्शन करके लाया, उन सभी महिलाओं से बात की और हिसाब कर पता चला कि 1 लाख 66 हजार रुपए की लूट हुई है. घटना को लेकर मंगलवाड़ थाना अधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि लूट की सूचना के मिलने के बाद पुलिस का जाप्ता मौके पर पहुंचा था. फाइनेंसकर्मी से घटना की जानकारी ली है. बाइक सवार अज्ञात तीन बदमाशों की तलाश में जिले में नाकाबंदी करवाई है. पीड़ित फाइनेंसकर्मी ने रिपोर्ट दी है, जिसके आधार पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.