धौलपुर : धौलपुर करौली हाइवे स्थित लाइन का पूरा गांव के पास रविवार देर शाम को एक अज्ञात वाहन ने लकड़ियों से भरे ट्रैक्टर ट्राली को टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर रूप से जख्मी हैं. सूचना के बाद मौके पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया. साथ ही बताया गया कि सुबह पोस्टमार्टम कराया जाएगा. वहीं, घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
सदर थाना प्रभारी रामनरेश मीणा ने बताया कि कंट्रोल रूम से लाइन का पुरा गांव के पास ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने की सूचना मिली थी. इसके बाद पचगांव चौकी प्रभारी राजेंद्र प्रसाद मीणा और हेड कांस्टेबल अरुण शर्मा के साथ थाने की पुलिस मौके पर पहुंची, जहां ट्रैक्टर पलटने से उसमें सवार पांच लोग मौके पर गंभीर हालत में मिले. सभी को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इमरजेंसी में तैनात ड्यूटी डॉक्टर ने ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार दो लोगों को मृत घोषित कर दिया. उसके बाद दोनों मृतकों के शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है.
इसे भी पढ़ें - बीकानेर में बस और कार की टक्कर, हादसे में दंपती की मौत, हरियाणा के रहनेवाले थे दोनों - ROAD ACCIDENT IN BIKANER
वहीं, जख्मी तीन लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिसमें से एक की हालत गंभीर होने पर उसे रेफर हायर सेंटर कर दिया गया. थाना प्रभारी ने बताया कि ट्रैक्टर ट्रॉली के नीचे दबने से अर्जुन (32) पुत्र पप्पू जाटव निवासी नेता का पूरा थाना दिहौली और मनोज (40) पुत्र हरविलास निवासी भौडिया थाना मनियां की मौत हुई हैं. उनके शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया हैं.
उन्होंने बताया कि हादसे में घायल हुए बिरखा (42) पुत्र रोशन लाल निवासी जैरा का पूरा थाना मनियां, कल्ला (40) पुत्र नामालूम निवासी भौडिया थाना मनियां और भूरी सिंह (50) पुत्र मोजीराम निवासी भौडिया थाना मनियां को अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं, कल्ला की हालत गंभीर होने पर उसे रेफर किया गया है. आगे पुलिस इस मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करेगी. थाना प्रभारी ने बताया कि अज्ञात वाहन की फिलहाल तलाश की जा रही है.